बरसात का कहर…कोटधार को अढ़ाई करोड़ के जख्म

By: Aug 16th, 2018 12:05 am

शाहतलाई —बरसात के कहर ने पिछड़ा कोटधार क्षेत्र की सड़कों, पेयजल योजनाएं व विद्युत बोर्ड को लगभग अढ़ाई करोड़ रुपए का नुकसान मंगलवार तक आंका गया। इसमें  सबसे नुकसान पीडब्ल्यूडी को दो करोड़ रुपए का हुआ है। हालांकि इस बरसाती कहर से नौ सड़कें अवरुद्ध भी हो गई थीं। सब-डिवीजन कलोल के अंतर्गत पढ़ने वाली इन सड़कों को विभाग ने दिन-रात मशीनरी लगा कर मंगलवार तक बहाल कर दिया है। कई जगहों पर सड़कों के डंगे क्षतिग्रस्त हो गए हैं और अधिकतर सड़कों पर बरसाती पानी के कारण जगह-जगह गड्ढे पड़ गए है। सब-डिवीजन कलोल के सहायक अभियंता शशि धीमान ने बताया कि बरसात के कारण दो करोड़ से भी अधिक विभाग को नुकसान हुआ है। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के सब-डिवीजन कलोल के अंतर्गत 12 पेयजल योजनाएं बरसाती पानी के कहर से बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। लगभग 35 हजार जनता को पानी पहुंचाने वाली इन पेयजल योजनाओं की कई जगह से लैंड स्लाइडिंग के कारण पाइप लाईने टूट गई है और अधिकतर पेयजल स्कीम में नदी के किनारे होने के कारण बरसाती बाढ़ के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। विभाग के सहायक अभियंता सुरेश रनौत ने बताया कि 15 लाख से अधिक नुकसान बरसात के कहर से हुआ है। शीघ्र ही पेयजल की बहाली करने के लिए विभाग फील्ड में कार्य के लिए जुटा हुआ है। विद्युत बोर्ड के सब-डिवीजन तलाई के अंतर्गत पढ़ने वाले क्षेत्र में कई जगहों से लैंड स्लाइडिंग के कारण सीमेंट के पोल ध्वस्त हुए हैं, जिसमें अधिकतर जेजवीं पंचायत में बोर्ड को नुकसान हुआ है। मंगलवार को 33केवी लाइन पर पेड़ गिरने से दर्जनों पंचायत में बिजली आठ घंटे गुल रही। सहायक अभियंता राजेश जरियाल ने बताया कि  शाहतलाई क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली सरयाली खड्ड में बाढ़ आने से किसानों की मिलकीयत भूमि का भी कटाव हुआ है। इसके कारण किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App