बाढ़-बारिश से केरल बेहाल

By: Aug 18th, 2018 12:04 am

अब तक 324 लोगों की जान गई

तिरुवनंतपुरम— पिछले 100 साल के इतिहास में केरल सबसे भयंकर बाढ़ से जूझ रहा है। सीएम पिनाराई विजयन के अनुसार, मई महीने से अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, नौ अगस्त से मौत का आंकड़ा 167 पार कर चुका है। वहीं करीब दो लाख 23 हजार लोग 1568 राहत कैंप में आसरा लिए हुए हैं। दूसरी ओर पंजाब सरकार ने केरल के लिए 10 करोड़ की राहत राशि जाने करने की घोषणा की है। केरल सीएम ऑफिस से अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से लिखा कि केरल पिछले 100 साल की सबसे तबाही वाली आपदा से जूझ रहा है। 80 बांध खोल दिए गए हैं। मई से अब तक 324 लोगों की जान जा चुकी है और तकरीबन 223139 लोग अभी भी राहत कैंप में हैं। इसी के साथ सीएम ऑफिस केरल ने लोगों से पीडि़तों के लिए मदद की अपील की है। वहीं, इंडियन कोस्ट गार्ड के चार कैपिटल शिप कोच्चि पहुंचे हैं। ये डिजास्टर और रिलीफ टीम के साथ काम करेंगे। 24 टीमें पहले से ही बाढ़ प्रभावित गांवों में हैं। इंडियन कोस्टगार्ड ने अब तक 1764 लोगों को बचा लिया है और 4688 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। वायुसेना के हेलिकॉप्टर प्रभावित इलाकों से लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी आज जानेंगे हालात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। उन्होंने शुक्रवार को फोन पर राज्य के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से बात की और बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की।  मोदी ने ट्वीट किया कि  बाढ़ के कारण पैदा हुई दुभाग्यपूर्ण स्थिति का जायजा लेने शाम को मैं केरल जा रहा हूं। उन्होंने कहा, केरल के मुख्यमंत्री के साथ टेलीफोन पर बात हुई। हमने राज्य में बाढ़ की स्थिति पर चचा र्की और बचाव अभियान की समीक्षा की। मोदी के शुक्रवार रात नौ बजे के करीब तिरुवनंतपुरम पहुंचने की संभावना है और वह राजभवन में रुकेंगे। शनिवार को वह बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App