भाखडा नंगल डैम में काफी कम पानी होने के कारण अगले साल पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान के लोगों को भीषण जल संकट

By: Aug 5th, 2018 11:27 am

चंडीगढ़ –  तीन राज्‍यों में पानी के लिए हाहाकार मचने वाला है। अगले साल पंजाब, हरियाणा व राजस्थान में लोगों को एक-एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ सकता है। इसका कारण है भाखड़ा डैम में पर्याप्त मात्रा में पानीका भंडारण नहीं हाे पाना। इसी वजह से डैम से अन्य राज्यों के लिए छोड़े जाने वाले पानी में कटौती की जा रही है। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सरकारों को चेतावनी दी है कि यदि पौंग और भाखड़ा डैम में पर्याप्त पानी जमा नहीं हुआ, तो सितंबर 2018 से लेकर मई 2019 तक के लिए पेयजल और सिंचाई के लिए बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। इस समय के दौरान तीनों राज्यों की औसतन मांग 43 हजार क्यूसिक होगी, जबकि बीबीएमबी केवल 17700 क्यूसिक ही छोड़ पाएगा। हालांकि फिलहाल बिजली उत्पादन पर कोई असर नहीं है, लेकिन आने वाले समय में बिजली उत्पादन भी प्रभावित हो सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App