भारत अफगान में बनाएगा नया डैम  पाकिस्तान नाराज 

By: Aug 17th, 2018 12:02 am

नई दिल्ली— पानी को लेकर भारत-पाकिस्तान के विवाद में अब अफगानिस्तान का एंगल भी जुड़ने वाला है। भारत ने काबुल नदी बेसिन पर डैम बनाने में अफगानिस्तान सरकार की मदद करने का निर्णय लिया है। भारत ने पिछले हफ्ते एक बैठक में अफगान सरकार को काबुल के पास शहतूत डैम बनाने में मदद पर सहमति जताई है। इस परियोजना को लेकर पाकिस्तान में सुगबुगाहट शुरू हो गई है। उसका कहना है कि इससे उसके यहां इन नदियों के जल प्रवाह में कमी आएगी। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कुछ क्षेत्रों में भारत की फंडिंग वाली परियोजनाओं का विरोध किया है। अफगानिस्तान की राजधानी के पास चहर असियाब जिला में काबुल नदी की एक सहायक नदी पर शहतूत डैम के निर्माण का प्रस्ताव है। शहतूत डैम के निर्माण में भारत की मदद की योजना का पाकिस्तान में विरोध शुरू हो गया है। लंबे समय से वह अफगानिस्तान के रीकंस्ट्रक्शन में भारत की भूमिका से नाराज है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App