भू-स्खलन से तीन मंजिला मकान को खतरा

By: Aug 16th, 2018 12:05 am

 घुमारवीं —उपमंडल घुमारवीं के तहत आने वाली कुठेड़ा पंचायत के भगोट  गांव में भू-स्खलन से तीन मंजिला  रिहायशी मकान के गिरने का खतरा पैदा हो गया है। इससे परिवार के लोग सहमे हुए हैं। हादसे के भय से परिवार के सदस्यों ने दूसरे मकान में रात व्यतीत की। जानकारी के मुताबिक मूसलाधार बारिश के चलते भगोट गांव में सोमवार रात को कुठेड़ा पंचायत के भगोट वार्ड के मेंबर देवेंद्र कटोच के तीन मंजिला रिहायशी मकान के पीछे  की जमीन धंसने से मकान को खतरा हो गया है। देवेंद्र ने बताया कि सोमवार रात को मकान के पीछे जोर की आवाज सुनाई दी। जब बाहर जाकर देखा, तो मकान के पीछे की पहाड़ी से हो रही स्लाइडिंग से मकान की नींव बाहर आ गई थी। इससे उनके तीन मंजिला मकान को खतरा हो गया है। यहां पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि इसी भय के कारण उन्होंने रात को ही अपने परिवार के सदस्य साथ वाले मकान में भेज दिए, ताकि कोई अनहोनी घटना से बचा जा सके। उधर, उपप्रधान राकेश ठाकुर ने मौके का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ हलका पटवारी भी मौजूद था। पटवारी ने नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेज दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App