मनाली में जमकर बरसे बादल

By: Aug 18th, 2018 12:05 am

 मनाली —शुक्रवार को मनाली में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया। पर्यटक नगरी में आसमान में छाए बादलों के बरसते ही तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में एक तरफ जहां शुक्रवार को मनाली बाजार बदं रखा गया था, वहीं बारिश के शुरू हो जाने से मालरोड खाली ही दिखाई दिया। मौसम के मिजाज बदल जाने से जहां लोगों यही दुआ कर रहे हैं कि इस बार बादल बरसे जरुर लेकिन ज्यादा न बरसें। हाल ही में घाटी में हुई बारिश ने जहां मनाली के लोगों को डरा दिया था और धुंधी व पागल नाला में बादल फटने से ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया था, वहीं एनएच 21 कुल्लू-मनाली भी यातायात के लिए प्रभावित हो गया था। ऐसे में शुक्रवार को शुरू  हुए बारिश के दौर ने मनाली के तापमान में भी काफी गिरावट ला दी है। बात रोहतांग दर्रे की करें तो रोहतांग सहित अन्य चोटियों पर भी बारिश का दौर शुक्रवार को जारी रहा, हालांकि मनाली लेह मार्ग पर गाडि़यों की आवाजाही बनी रही,लेकिन भूस्खलन का खतरा वाहन चालकों को सताता रहा। मनाली में शुक्रवार दोपहर बाद शुरू हुए बारिश के दौर ने सभी को हैरान कर दिया। आसमान में छाए बादलों ने एक दम से बरसना शुरू कर दिया और देखते ही देखते यह बारिश तेज बारिश में बदल गई। उधर, एसडीएम मनाली रमन घरसंघी का कहना है कि प्रशासन लोगों से अपील करता है कि खराब मौसम में घरों से दूर न जाएं। मनाली में तेज बारिश का दौर शुक्रवार को फिर शुरू हो गया है ऐसे में ब्यास नदी से दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने आपदा प्रबंधन की टीम को भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा है।  ऐसे में प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम को ध्यान में रख ही सफर करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App