महंगाई बढ़ी

By: Aug 17th, 2018 12:08 am

नई दिल्ली— मौजूदा वर्ष के जुलाई में फल, अंडा, पान- तंबाकू, कपड़े, आवास एवं स्वास्थ्य सेवाओं की कीमतों में वृद्धि होने के कारण खुदरा मुद्रास्फीति की दर पिछले साल के मुकाबले बढ़कर 4.17 प्रतिशत दर्ज की गई है।  सरकार के सोमवार को यहां जारी आंकड़ों के अनुसार बीते वर्ष के इसी माह में खुदरा मुद्रास्फीति की दर 2.36 प्रतिशत थी। हालांकि पिछले महीने जून 2018 में यह आंकड़ा 4.92 प्रतिशत था। जुलाई 2018 में फल, अंडा, पान तंबाकू, कपड़े, आवास, ईंधन, सौंदर्य प्रसाधन, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की कीमतों में वृद्धि हुई जबकि दालों, सब्जी और चीनी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार जुलाई में मोटे अनाज की कीमतों में 2.92 प्रतिशत की तेजी आयी है। इसी अवधि में मांस-मछली में 2.26 प्रतिशत, अंडा में 7.41 प्रतिशत, दूध एवं उत्पाद में 2.96 प्रतिशत, तेल एवं वसा में 2.79 प्रतिशत और फल के दामों में 6.98 प्रतिशत की तेजी आई है। दूसरी ओर सब्जी के दामों में 2.96 प्रतिशत, दालों में 8.91 प्रतिशत और चीनी में 5.81 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। आंकड़ों में बताया गया है कि शीतल पेयों के दामों में 1.40 प्रतिशत, तैयार खाद्य पदार्थ में 4.46 प्रतिशत, पान-तंबाकू में 6.30 प्रतिशत, कपड़े में 5.38 प्रतिशत और जूता चप्पल में 4.77 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है। इसके अलावा आवास की कीमतें 8.30 प्रतिशत, ईंधन की 7.96 प्रतिशत, सौंदर्य प्रसाधन की 5.36 प्रतिशत स्वास्थ्य सेवाएं की 5.8 प्रतिशत, परिवहन एवं संचार की 6.55 प्रतिशत और शिक्षा की कीमतें 5.77 प्रतिशत ऊंची रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App