मांगों को लेकर श्रमिकों ने बोला हल्ला 

By: Aug 17th, 2018 12:05 am

ऊना —सीटू के बैनर तले इंडियन ऑयल डिपो पेखूबेला में प्रबंधन की मनमर्जी के विरुद्ध कामगारों ने रोष प्रदर्शन किया। इस आंदोलन की कमांड सीटू के प्रदेश अध्यक्ष जगतराम ने की। जबकि इस प्रदर्शन में सीटू के राज्य महासचिव प्रेम गौतम, कामरेड गुरनाम सिंह, शिव कुमार द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में कामगार उपस्थित रहे। इस मौके पर सीटू के प्रदेशाध्यक्ष जगतराम ने अपने संबोधन में डिपो के प्रबंधन वर्ग पर श्रम कानून के नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रबंधन वर्ग केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा तय पगार मजदूर वर्ग को नहीं दे रहा है। वहीं ठेकेदार भी कामगारों को छुट्टी भी नहीं दे रहे है। ओवरटाइम के पैसे भीं नहीं दिए जा रहे है। नियमों को ताक पर रखकर 12 घंटे ड्यूटी ली जा रही है। कई बार मजूदरों को डिपो में काम न हाने का बहाना बनाकर वापस घर भेज दिया जा रहा है। इसकी भी पगार नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तय मजूदर वर्ग को 570 रुपए दिहाड़ी दिए जाने का प्रावधान है। इसके अनुसार हिमाचल प्रदेश मंे सी श्रेणी में आने वाले मजदूरों को 370 रुपए पगार दी जाती है। वहीं लेबर कमीशनर चंडीगढ़ से भी मामले को उठाया गया। इसके चलते लेबर कमीशनर ने इनके आंदोलन को लेकर 24 अगस्त को दोनों पक्षों को वार्ता के लिए तलब किया है। सीटू के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि अगर 24 अगस्त को डिपो प्रबंधकों की मनमर्जी का कोई हल नहीं निकलता है तो इसके विरुद्व सीटू मजदूर वर्ग के हित में अनिश्चितकालीन आंदोलन छेड़ देगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App