मिंजर मेला में सीखें फौजी बनने के गुरु

By: Aug 4th, 2018 12:11 am

चंबा -अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला में जहां लोग मेले का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं वहीं भारीतय सेना ने युवा वर्ग को फोज में भर्ती होने के लिए फौज में भर्ती होने के लिए वेस कैंप चौगान मंे स्थापित किया है। इस कैंप मंे आर्मी के लोग युवा वर्ग की स्क्रीनिंग कर रहे हंै तथा फौज में भर्ती होने के नियमों एवं कानूनों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक कर रहे हैं। इस कैंप में दो दिनों के भीतर दो सौ के करीब युवाओं का पंजीकरण हो स्क्रीनिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस स्क्रीनिंग टेस्ट में दसवीं कक्षा में 45 प्रतिशत जाम दो कक्षा में 60 प्रतिशत एवं हर विषय में 50 प्रतिशत अंक होन जरूरी है। ओवदक की आयु साढे 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस स्क्रीनिंग टेस्ट में जो आवेदक उपरोक्त सभी प्रक्रियाओ को पूरा करेगा उन्हें ग्राऊंड टेस्ट के लिए जागरूक  करने के  लिए डलहौजी बुलाया जाएगा। तथा दो दिवसीय प्रशिक्षण उन्हेंं खाने रहने की व्यवस्था भी भारतीय सेना करेगी। सेना के एक प्रवक्ता के अनुसार मिंजर मेला के दौरान इस तरह के स्क्रीनिंग शिविर लगाने का मकसद यह है कि इस जिला के अधिक से अधिक युवा सेना में भर्ती होकर जहां देश की सेवा में अपना योगदान देंे वहीं उन्हें रोजगार भी हाासिल हो। सेना की भर्ती इस वर्ष सितंबर एवं अक्तूबर माह में की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App