रिज पर गूंजे देशभक्ति के तराने

By: Aug 17th, 2018 12:05 am

 शिमला —72वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर सुरेश भारद्वाज ने देश की आजादी व देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार अपने कार्यकाल में केंद्र सरकार से 6310 करोड़ रुपए की परियोजनाएं स्वीकृत करवाने में सफल हुई है। प्रदेश सरकार द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन उम्र 80 से घटाकर 70 वर्ष की, जिसके तहत प्रदेश में एक लाख 30 हजार नए लोगों को पेंशन सुविधा प्राप्त हुई, जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत, बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्ति की आयु सीमा 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किए जाने से शिमला जिला में 24 हजार 531 लोग लाभांवित हुए हैं। जिला शिमला में वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब 33 हजार 328 हो गई है। उइस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा में गुणवत्ता लाने की दृष्टि से मुख्यमंत्री आदर्श विद्या केंद्र योजना आरंभ की गई है, जिसके तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में छात्रावास सहित विद्यालय खोले जाएंगे। इसमें प्रथम चरण में 10 ऐसे विद्यालय खोले जा रहे हैं, जिनमें से पांच विद्यालय केवल छात्राओं के लिए और पांच छात्रों के लिए होंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘गुडि़या ऐप’ तथा आईटी के माध्यम से अपराध रोकने के लिए ‘शक्ति बटन ऐप’ तथा ड्रग व अन्य माफिया को रोकने के लिए ‘होशियार सिंह ऐप’ प्रारंभ कर सरकार द्वारा नई पहल की गई है।

रिज पर रंगारंग कार्यक्रम

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल ढली ने भारत की गौरवगाथा पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया। स्वर्ण पब्लिक स्कूल टूटीकंडी ने देशभक्ति गीत, ऑरकिड स्कूल न्यू शिमला ने देश प्रेम की भावना पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खलीणी ने पारंपरिक ठोडा नृत्य तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला ने नाटी का प्रदर्शन किया। एक भारत श्रेष्ठ भारत के मूलमंत्र पर आधारित नृत्य राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर द्वारा प्रस्तुत किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App