लॉर्ड कृष्णा का रिजल्ट बेहतर 

By: Aug 10th, 2018 12:05 am

ऊना – लॉर्ड कृष्णा पब्लिक हाई स्कूल कोटला कला का प्रथम योग्यता परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित किया गया। स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार सैणी ने दी। उन्होंने बताया कि एलकेजी भाग-ए में दिव्यांशी, मानवी, अनमोल सैणी, रिषभ भारद्वाज, भाग-बी से रिधिमा, कशिश, स्मृद्धि, महिमा, ईशिता शर्मा, यूकेजी भाग-ए में कनिका, मनिंद्र, भुपेंद्र, हरजोत, भाग-बी में एकम, वंश सैणी, कार्तिक सैणी, यशिका, नभन्यु सैणी, भाग-सी में अतुल चौधरी, स्मृद्धि, अभिनंदन, मानवी चौधरी, नेहा शर्मा प्रथम, द्वितयी व तृतीय रहे। पहली कक्षा में दिलजीत सिंह, प्रणव, मुस्कान, मनुरीत कौर, अर्शिता, क्षमा रायजादा, दृष्टि परमार, वंशिका शर्मा, कक्षा दूसरी भाग-ए में राघव सैणी, जानवी, शैल शर्मा, कल्पना शर्मा, भाग-बी में सोनाक्षी, हरिओम, शुभम सैणी, कक्षा तीसरी भाग-ए में कृतिका सैणी, अदिति शर्मा, रितिका, भाग-बी से विश्वरूप, केशव राणा, कक्षा चौथी भाग-ए में नैतिक ठाकुर, विनय ठाकुर, गोबिंद, दक्ष सैणी, अमिषा, मन्नत, जसमीत, दैविष्का, भाग-बी में अंशिका, आरुषि शर्मा, पारूल, प्रिया पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। जबकि कक्षा पांचवी भाग-ए से पलबिंद्र, धु्रव, ज्योति, सिमरन, भाग-बी से दिव्यांशी, प्रतिभा शर्मा, सिमरन, वृंदा, वसुंधरा, कक्षा छठी भाग-ए से विधिका, कनिका सैणी, महकप्रीत, भाग-बी में रमन सैणी, अंशुल सैणी, अभिमन्यु, हर्ष कक्षा सातवीं भाग-ए से वंशिका, मुस्कान, अंकिता, सिया, प्राची, भाग-बी में ईशान, कक्षा आठवीं भाग-ए से आर्यन सैणी, ईशिका, सिमरन, नमिता, कशिश,  लक्षिता, भाग-बी से हिमांशु, अंकित, गणेश ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App