लो जी! आ गई मछली 

By: Aug 17th, 2018 12:05 am

 बिलासपुर —इस बार 15 दिन का अतिरिक्त प्रतिबंधकाल बढ़ाने की वजह से हिमाचल प्रदेश के जलाशयों में मत्स्य आखेट के प्रथम दिन गुरुवार को सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। पूरे हिमाचल मंे पहले दिन कुल मत्स्य उत्पादन 28.664 मीट्रिक टन दर्ज किया गया है। खास बात यह है कि कोलडैम, चमेरा डैम और रणजीत सागर डैम मंे पिछले सालों की तुलना मंे इस मर्तबा उत्पादन में वृद्धि दर्ज की गई है। मत्स्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो अगले दिनों मंे उत्पादन में बढ़ोतरी होगी। मत्स्य निदेशालय से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को गोविंदसागर, पौंगडैम, चमेरा, कोलडैम व रणजीत सागर डैम मंे कुल मत्स्य उत्पादन 28.664 मीट्रिक टन दर्ज किया गया है, जिसमंे गोविंदसागर में 14.774 मीट्रिक टन, पौंगडैम में 12.909 मीट्रिक टन, कोलडैम में 0.187 मीट्रिक टन, चमेराडैम में 0.101 मीट्रिक टन और रणजीत सागर डैम में 0.693 मीट्रिक टन मत्स्य उत्पादन शामिल है। बताया जा रहा है कि इस बार पिछले मुकाबले कहीं अधिक बढ़ोतरी हुई है। चूंकि इस मर्तबा विभाग ने 15 दिन का अतिरिक्त प्रतिबंधकाल बढ़ाया है यह भी मत्स्य उत्पादन मंे बढ़ोतरी का मुख्य कारण माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पहली जून से लेकर 31 जुलाई तक दो माह का प्रतिबंधकाल रहता है और इस दौरान मत्स्य आखेट पर पूर्ण प्रतिबंध होता है। लेकिन इस बार पंद्रह दिन का अतिरिक्त समय बढ़ाया गया है। मत्स्य निदेशक सतपाल मेहता ने बताया कि अगले दिनों में उत्पादन मंे अपेक्षाकृत कहीं अधिक बढ़ोतरी की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। वहीं, बिलासपुर के जिला मत्स्य अधिकारी श्यामलाल के अनुसार गोविंदसागर में इस बार मत्स्य आखेट के पहले दिन 14.774 मीट्रिक टन मछली उत्पादन हुआ है। लैंडिंग सेंटर लठियाणी में 2167.0 किलोग्राम, मांदली मंे 2561.5 किलोग्राम, भाखड़ा में 4350 किलोग्राम, नकराणा/जड्डू में 3560 किलोग्राम, जकातखाना में 1876.5 किलोग्राम और बिलासपुर सेंटर में 169.5 किलोग्राम मछली पकड़ी गई है। इस मर्तबा बिलासपुर लैंडिंग सेंटर मंे कम पैदावार दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 2312 किलोग्राम था।

यह हैं आकड़े

यदि कोलडैम की बात की जाए तो इस बार प्रतिबंध हटने के पहले दिन गुरुवार को 0.101 मीट्रिक टन मछली उत्पादन दर्ज किया गया है। कोलडैम में तीन लैंडिंग सेंटर हैं, जिनमें से कसोल में 89.5 किलोग्राम, बेहरड़ मंे 30.5 किलोग्राम और सुन्नी लैंडिंग सेंटर में 67 किलोग्राम मछली पकड़ी गई है। पहले दिन कुल उत्पादन 187 किलोग्राम हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App