वालीबाल में मतियाना चैंपियन

By: Aug 18th, 2018 12:10 am

ठियोग —जिला स्तरीय ठियोग उत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित की गई विभिन्न खेल प्रतियोगिता का भी विधिवत रूप से समापन हो गया है। इस दौरान ठियोग के वरिष्ठ माध्यमकि पाठशाला में आयोजित की गई वॉलीबॉल, व कबड्डी में वॉलीबॉल में स्पोर्ट्स हॉस्टल मतियाना ने प्रतियोगिता पर कब्जा किया है। इस टीम ने इंदिरा गांधी स्पोटस शिमला की टीम को फाईनल मुकाबले में मात देकर प्रतियोगिता पर कब्जा किया। महिला वर्ग में गर्ल्स होस्टल जुब्बल की टीम विजेता रही। जबकि दूसरे नंबर पर वालीबाल होस्टल चंडीगढ़ की टीम रही। इनके अलावा कबड्डी में ऊना की टीम जीती। इन्होंने सेवन बदर्ज ठियोग को हराया और प्रतियोगिता पर कब्जा किया। इनके अलावा ठियोग के टाउनहाल में आयोजित की गई ओपन चैस प्रतियोगिता में ठियोग के पहले स्थान पर महेंद्र, दूसरे पंकज भंडारी, तीसरे स्थान पर पंजाब के तारिक अनवर, जुनियर में सूर्यांश वर्मा पहले, अमन दूसरे तथा सनेहा तीसरे स्थान पर रही। दो दिन चली खेल प्रतियोगिता का गुरुवार देर शाम को समापन हो गया। सभी विजेता खिलाडियों को इस अवसर पर पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इसके अलावा जिला स्तरीय ऐतिहासिक ठियोग उत्सव का भी गुरूवार को समापन हो गया। ठियोग के नेहरू मैदान में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित स्कूली बच्चों के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ठियोग उत्सव में इसके अलावा स्थानीय स्कूली बच्चों के भी सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। जिसमें ठियोग से हिमालयन पब्लिक स्कूल, प्रेम पब्लिक स्कूल, डीएवी ईशान व ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूलों के अलावा करीब 20 स्कूलों के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। उधर, इस बार खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर विजेता तथा उप विजेता टीम को 25 हजार व 15 हजार की राशि भी भेंट की गई। इसके लिए ठियोग शहर भाजपा के अध्यक्ष रमेश खाची ने नगर परिषद ठियोग तथा स्थानीय प्रशासन का भी धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि ठियोग उत्सव में इस बार प्रतिभागियों को सम्मानजनक राशि दी गई है जिसके लिए नगर परिषद तथा स्थानीय प्रशासन बधाई के पात्र हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App