विकास को संजोते अटल

By: Aug 18th, 2018 12:04 am

नीरज मानिकटाहला, हरियाणा

आदर्श राजनीति के पितामह, भारत रत्न व तीन बार देश की बागडोर संभालने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जैसे युगपुरुष का महाप्रयाण एक स्वर्णिम युग का अंत है, जिसकी भरपाई करना मुमकिन नहीं। यह अटल जी का ओजस्वी व्यक्तित्व ही था कि संघर्ष भरे सियासी पथ पर चलते हुए भी साहित्य-साधना में रत रहे। अटल जी ने अपने अटल फैसलों की बदौलत पूरे देश की तस्वीर ही बदल डाली। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी भाषा में संबोधन देकर दुनियाभर में राष्ट्रभाषा का मस्तक ऊंचा किया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, सर्व शिक्षा अभियान, संचार क्रांति, विनिवेश मंत्रालय का गठन, लाहौर घोषणा-पत्र, दिल्ली से लाहौर तक सदा-ए-सरहद बस सेवा आदि देशहित योजनाएं अटल जी की ही देन हैं। कश्मीर मुद्दे को भी वाजपेयी जी इनसानियत के आधार पर हल करने के पक्षधर थे। राष्ट्रनीति में अटूट विश्वास रखने वाले अटल जी जैसे सर्वधर्मप्रिय, सर्वसमावेशी व अजातशत्रु कभी-कभार ही युगों में जन्म लेते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App