सिहुंता में तहसीलदार देवेंद्र ने फहराया तिरंगा     

By: Aug 17th, 2018 12:05 am

 सिहुंता —राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहंुता के प्रांगण में तहसील स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में न्यायिक दंडाधिकारी एवं नायब तहसीलदार सिहंुता देवेंद कुमार ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाते हुए तिरंगा झंडा फहराया। उन्होंनें एनसीसी, एनएसएस व स्काउट एंड गाइड के बच्चों द्वारा पेश मार्च पास्ट की सलामी भी ली। मुख्यातिथि देवेंद्र कुमार ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद पंद्रह अगस्त 1947 को भारत फिरंगियों की गुलामी से मुक्त हुआ। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वालों को वह श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। इस दौरान सिहंुता पुलिस चौकी में कार्यरत महिला आरक्षी ज्योति ने भी अपने विचार रखे। समारोह में बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। कवि प्रभात राणा ने देश भक्ति की कविता गाकर खूब समां बांधा। कुलदीप सिंह पठानियां ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर सिहंुता पुलिस चौकी प्रभारी शेर सिंह धीमान सिहुंता के प्रधान दिनेश कुमार, उपप्रधान अनिल शर्मा, पूर्वप्रधान रिंकू मेहरा, भाजपा मीडिया प्रभारी अविनाश महाजन, आंेकार चौहान, सूबेदार किशोरी लाल, जय सिंह मनकोटिया, शशि महाजन, विक्रम सिंह, जगदीश राणा व अशोक कुमार सहित तहसील कार्यालय स्टाफ  के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी व सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App