सूरज छूने निकला यान

By: Aug 13th, 2018 12:05 am

वाशिंगटन – अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सूरज पर अपना पहला मिशन ‘पार्कर सोलर प्रोब’ रवाना कर दिया है। इस यान को रविवार को अमरीका के समयानुसार तड़के तीन बजकर 31 मिनट पर लांच किया गया। एक गाड़ी के आकार का यह अंतरक्षियान सूरज की सतह के सबसे करीब 40 लाख मील की दूरी से गुजरेगा। इससे पहले किसी भी अंतरिक्षयान ने इतना ताप और इतनी रोशनी का सामना नहीं किया है। इस मिशन का उद्देश्य यह जानना है कि किस तरह ऊर्जा और गर्मी सूरज के चारों ओर घेरा बनाकर रखती है। इससे पहले शनिवार को पार्कर सोलर प्रोब को लांच करना था, लेकिन तकनीकी खामी की वजह से लांचिंग को टाल दिया था। केप केनेवरल स्थित प्रक्षेपण स्थल से डेल्टा-4 राकेट के जरिए इस यान को अंतरिक्ष रवाना किया गया। यह यान अगले सात सालों में सूरज के सात चक्कर लगाएगा। धरती और सूरज के बीच औसत दूरी नौ करोड़ 30 लाख मील है। यह मिशन सूरज के वायुमंडल का विस्तृत अध्ययन करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App