स्वच्छता में आदर्श  कोठी स्कूल अव्वल

By: Aug 13th, 2018 12:05 am

आनी —खंड की राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुऐ मूल्यांकन में जिले भर में प्रथम स्थान हासिल किया है । स्वच्छता के मामले में इससे पूर्व आदर्श जमा दो स्कूल कोठी तीन बार पहले भी विजेता रह चुका है । स्वच्छता में विद्यालय के छात्रों तथा शिक्षकों ने विशेष जागरूकता अभियान चलाया है, जिससे यहां अध्यनरत हर छात्र अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाते हैं । स्वच्छता में अव्वल रहने के साथ साथ विद्यालय के छात्र हर गतिविधियों में अव्वल है । यहां के छात्र सांसद प्रतियोगिता में भी ब्लॉक ए जिला औऱ राज्य स्तर पर विजेता रह चुके हैं । इसके अलावा शैक्षिणिक ए सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी कोठी स्कूल ने प्रदेश स्तर पर एक अलग पहचान बनाई है । कोठी स्कूल में तीन सौ से अधिक छात्र अध्यनरत है । यहां नियमित प्रार्थना सभा में विशेष योगा सिखाया जाता है । विद्यालय छात्रों को संस्कार युक्त शिक्षा देने में प्रतिबद्ध है । विद्यालयों में इन सभी गतिविधियों से यहाँ का अभिभावक संघ बेहद खुश हैं । एसएमसी अध्यक्ष मस्त राम ने बताया कि कोठी स्कूल कई उपलब्धियां हैं जिसमें से एक स्वच्छता पुरस्कार पाना न केवल विद्यालय के लिये बल्कि क्षेत्र के लिये गौरव की बात है । उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार ए शिक्षक पोविंद्र चौहान ए बाल कृष्ण कटोच ए यश पाल ए विपन ए डालमिया चौहान ए सतीश सहित सभी शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App