हमलावरों पर लगे धारा 306

By: Aug 17th, 2018 12:05 am

स्वारघाट —गत सात अगस्त की रात को स्वारघाट से तीन किलोमीटर दूर जिला सोलन के गुजरहट्टी स्थान पर कश्मीरी मुसलमानों द्वारा एक कांवडिए  पर हुए हमले के संबंध में पुलिस द्वारा कमजोर धाराए लगाने पर कांवडि़ए भड़क गए है। बुधवार को पुलिस की कार्रवाई से नाखुश कांवडियों के दल ने पुलिस चौकी जोघों में एक शिकायत पत्र देकर इस संबंध में आरोपियों पर धारा 306 लगाने की मांग की है। बता दें कि इस मामले  के संबंध में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 295, 341 और 323 के तहत मुकदमा दर्ज किया है, जबकि  कांवडियों का कहना है कि कांवड़ साथी प्रकाश चंद ने दो कश्मीरी मुसलमान आरोपी बताए हंै और उन्होंने प्रकाश चंद को ढांक से गिरा कर मारने की कोशिश की थी, इसलिए इस संबंध में आरोपियों पर धारा 306 लगाई जानी चाहिए थी। उनका कहना है कि हमला एक सोची समझी साजिश के तहत हुआ है।  हमले के बाद जब प्रकाश के कांवड़ साथी और स्थानीय लोग वहां इकट्ठे हुए तो करीब 17-18 कश्मीरी मुसलमान वहां कमरे के बाहर हॉकी, डंडे एवं लोहे की चेनें लेकर खड़े थे। कांवडियों का कहना है कि अगर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती तो वे बाद में बेखौफ  होकर किसी की भी जान ले सकते है। कांवडियों के दल ने पुलिस प्रशासन से  आरोपियों के  विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है। प्रकाश चंद पुत्र मुंशी राम गांव डाकघर धुंधन तहसील अर्की जिला सोलन ने बताया कि गुज्जरहट्टी प्राइमरी स्कूल से करीब 300 मीटर आगे कश्मीरियों ने उस पर हमला किया तथा उसे खींच कर ढांक से नीचे गिराने के लिए खींचने लगे। उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया। उसी समय एक ट्रक सामने से आया और उसकी रोशनी उन पर पड़ी। इस दौरान उसके साथियों के आने की आवाज सुनकर वे दोनों उसे छोड़ कर भागने लगे। ट्रक की रोशनी में उसने एक कश्मीरी को देख लिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App