हिमालयन ग्रुप ऑफ  प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट में सजा सेमिनार

By: Aug 18th, 2018 12:10 am

छात्रों को दिए करियर पर टिप्स

नाहन —हिमालयन गु्रप ऑफ  प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट में चल रहे डीडीयूजीकेवाई, दीनदयाल उपाध्याय, ग्रामीण कौशल्या योजना के अंतर्गत चल रहे जीडीए, जनरल डयूटी असिस्टेंट के विद्यार्थियों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में टे्रनिंग एवं प्लेसमेंट के अधिकारियों जगदीप पन्नू एवं प्रवीण शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को करियर के बारे में जानकारी दी। जीडीए के कोर्स करने के बाद उनके पास करियर के कहॉ-कहॉ अवसर हैैं। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में नौकरियों की कोई कमी नहीं हैै। उन्होंने कहा कि बस आपको अपने ज्ञान में वृद्धि करनी है, जिसके बाद अच्छे हास्पिटलों से आपको नौकरी करने के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने साक्षात्कार के समय अपने आपको किस प्रकार से उपस्थित करना है के बारे में भी कुछ टिप्स दिए। । वहीं जगदीप पन्नू ने भी विद्यार्थियों को बताया कि किताबी ज्ञान के अलावा आपको अपने व्यक्तिव में भी सुधार करना होगा, क्योंकि साक्षात्कार के समय सबसे पहले आपके व्यक्तित्व को ही देखा जाता है आपने डे्स सैंस, साक्षात्कारकर्ता के सामने बैठने का तरीका, उनसे बात करने का तरीका और पूछे गए प्रश्नों को किस प्रकार से उत्तर दिया जाए के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी। हिमालयन गु्रप के वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने इस करियर सेमीनार के लिए ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट के अधिकारियों का विद्यार्थियों को करियर के अवसरों के बारे में जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम अपनी कमियों जैसे आलस्य, ज्ञान की कमी, काम में मन न लगना आदि को ढूढीएं जो आपको अपने उद्देश्य में सफल नहीं होने देते। हिमालयन गु्रप के चेयरमैन रजनीश बंसल ने अपने संदेश में विद्यार्थियों से कहा कि यदि आपको अपनी दुनिया खुद बनानी है तो खुद में कोई न कोई हुनर विकसित करना ही होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App