92 जरूरी दवाओं के रेट तय

By: Aug 18th, 2018 12:05 am

एनपीपीए की अधिसूचना, कैंसर-मधुमेह के इलाज को नहीं कटेगी जेब

बीबीएन— राष्ट्रीय औषधि मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए) ने 92 आवश्यक दवाओं की अधिकतम कीमतें तय कर दी हैं। इनमें कैंसर, हेपेटाइटिस सी, माइग्रेन और मधुमेह सहित अन्य गंभीर बीमारियों के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाएं शामिल हैं। एनपीपीए ने कहा कि 72 शेड्यूल्ड फार्माल्यूशन की खुदरा कीमत तय की गई है, जबकि नौ का संशोधन किया गया है। इसके अलावा 11 शेड्यूल्ड फार्माल्यूशन की खुदरा कीमत संशोधित की गई है। एनपीपीए ने जारी अधिसूचना में कहा है कि ड्रग प्राइज कंट्रोल आर्डर 2013 के तहत 92 औषधियों के दाम संशोधित किए हैं। इनमें डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और कैंसर की दवाएं हैं, जिन्हें स्थानीय कंपनियां सन फार्मा, डा. रेड्डीज और ल्युपिन बनाती हैं। इन दवाओं में कार्डियोवेस्कुलर बीमारियों के लिए एटॉरवास्टाटिन+ क्लोपिडोग्रेल, ब्लड प्रेशर के लिए टेल्मिसार्टन+ क्लोरथैलिडोन और कैंसर के इलाज के लिए ट्रास्टुजुमैब जैसे कांबिनेशंज शामिल हैं। एनपीपीए ने कहा है कि अगर इन दवाओं में से किसी की भी खुदरा कीमत नोटिफिकेशन के अनुसार नहीं होती है तो विनिर्माता या मार्केटिंग कंपनियों को अतिरिक्त राशि ब्याज के साथ जमा करवाने होंगे। नियामक ने कहा है कि ब्रांडेड, जेनेरिक या दवाओं के दोनों वर्जन बेचने वाले विनिर्माता, जो अधिकतम तय कीमत (प्लस जीएसटी) से अधिक कीमत पर इन दवाओं को बेच रहे हैं, उन्हें कीमतों की समीक्षा करनी होगी। जो कंपनियां इन दवाओं को पहले से ही अधिकतम तय कीमत से कम कीमत पर बेच रही हैं, उन्हें वर्तमान कीमत बरकरार रखनी चाहिए। हालांकि जो दवाएं कीमत नियंत्रण के दायरे में नहीं आती हैं, उनके विनिर्माताओं को सालाना अधिकतम खुदरा मूल्य में अधिकतम 10 प्रतिशत वृद्धि की अनुमति होगी।

अब अगले साल तक सस्ते में बदलवाएं घुटना

बीबीएन — केंद्र सरकार ने घुटना प्रत्यारोपण की पिछले साल निर्धारित की गई दरों को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। अब घुटना प्रत्यारोपण की दरें अगस्त 2019 तक पहले की तरह ही रहेंगी। एनपीपीए ने पिछले साल घुटना प्रत्यारोपण की कीमत 54 हजार रुपए से 1.14 लाख रुपए के बीच निर्धारित की थी, जो 16 अगस्त, 2017 से लागू हो गई थी। इससे ऑपरेशन के जरिए घुटना बदलवाना करीब 70 प्रतिशत तक सस्ता हो गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App