शिमला में चली पहली इलेक्ट्रिक बस, सीएम ने दिखाई हरी झंडी

By: Feb 18th, 2019 1:48 pm

शिमला। प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसें शामिल कर दी हैं। सोमवार सुबह मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इलेक्ट्रिक बस को झंडी दिखाकर रवाना किया। इलेक्ट्रिक बस को रवाना करने के अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश भर में बढ़ता प्रदूषण चिंता का विषय बना हुआ है। समय के साथ तकनीकी में बदलाव कर दुनिया के सभी देश आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से इलेक्ट्रिक बसें बहुत लाभदायक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम में 50 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा। । उन्होंने कहा कि &0 गाडिय़ां आ रही हंै तथा 20 गाडिय़ों का आर्डर दे दिया गया है। कुल पचास बसें शिमला व आस पास के क्षेत्रों में चलेंगी। सीएम ने कहा कि भविष्य में स्मार्ट सिटी धर्मशाला में &5 बसें चलाई जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App