सात मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द 

By: Apr 20th, 2019 12:12 am

प्रदेश भर में छापामारी के बाद जिला दवा निरीक्षकों की बड़ी कार्रवाई

शिमला -हिमाचल प्रदेश में सात मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। दवा दुकानों पर छापामारी के बाद यह बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। जानकारी के मुताबिक इन दवा दुकानों में रिकार्ड सही नहीं पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। इसमें अभी तय कार्रवाई के पहले स्तर के मुताबिक सात दवा दुकानों का लगभग सात दिन के लिए लाइसेंस कैंसिल कर दिया गया है। जिला दवा निरीक्षक ों के मुताबिक दवा दुकानदारों को ये निर्देश जारी किए गए हैं कि वे तय नियमों के तहत दवाआें का रिकार्ड रखें, जिसमें खास तौर पर शेड्यूल्ड मेडिसिन को सही तरह से रखने के निर्देश दिए गए हैं। गौर हो कि इन दिनों प्रदेश की सभी दवा दुकानों के रिकार्ड को चेक किया जा रहा है। अभी तक जो छापामारी की गई है, उसमें दुकानों के रिकार्ड को खंगाला गया है। कुछ दुकानों में कमियां पाए जाने पर उन्हें पहले नोटिस जारी किए गए थे। इसमें दवा दुकानदारों से जवाब मांगा गया था। बताया जा रहा है कि अभी जिन दवा दुकानों के लाइसेंस कैंसिल किए गए हैं वे सिरमौर, मंडी, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना की हैं। सूचना है कि कई दवा दुकानों से दवाएं भी जांच के लिए उठाई गई हैं और लैब भेजी गई हैं। इनकी रिपोर्ट जल्द ही कंडाघाट लैब से आने वाली है। बताया जा रहा है कि जिन दवा दुकानों के लाइसेंस कैंसिल किए गए हैं, उनकी आगामी जांच भी की जाएगी। यदि इसमें भी लापरवाही पाई गई तो उनके लाइसेंस रद्द करने की समय सीमा को बढ़ाया भी जा सकता है। गौर हो कि विभाग के निर्देशों में यह साफ किया गया है कि दवा दुकानों को चलाने के लिए जो दिशा निर्देश दिए गए हैं, उनमें कई दवा दुकान मालिक लापरवाही बरतते हैं। वे दवाआें की खरीददारी के रिकार्ड को सही तरह मैनेज नहीं रख पाते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App