11 हजार कर्मचारी ड्यूटी पर

By: May 18th, 2019 12:05 am

शिमला—17वीं लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए देश में करीब एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारी अपनी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के चारों सीटों के लिए भी हजारों कर्मचारी अपनी चुनावी सेवाएं दे रहे हैं। अंतिम चरण में होने वाले मतदान के लिए जिला शिमला के 1040 पोलिंग स्टेशन के लिए भी चुनावी पार्टियां रवाना कर दी गई हैं । जिला शिमला के डोडरा क्वार और चौपाल के ऊँचे क्षेत्रों के पोलिंग स्टेशन के लिए पिछले कल ही सात पोलिंग पार्टिंया रवाना कर दी है ,जबकि जिला में बाकी बचे 1033 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान से दो दिन पूर्व ही चुनावी पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। शुक्रवार को चुनावी प्रशिक्षण के अंतिम सत्र के बाद सभी चुनावी पार्टियों को पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश्वर गोयल ने बताया कि शिमला संसदीय सीट के लिए जिला में 1040 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं, जिनमें करीब 11 हजार से अधिक कर्मचारी अपनी सेवाएं देंगे । उन्होंने बताया कि 1040 पोलिंग बूथ में से सात पोलिंग बूथ के लिए पिछले कल ही चुनावी पार्टियों को चुनावी सामग्री समेत रवाना किया गया था, जबकि बाकी बची 1033 पोलिंग बूथ के लिए शुक्रवार को सभी चुनावी पार्टियों को चुनावी सामग्री समेत रवाना किया गया है। इसके लिए साढ़े तीन सौ एचआरटीसी की बसों और अढाई सौ से ज्यादा छोटे वाहनों को लगाया गया है। उपायुक्त ने कहा है कि चुनावी ड्यूटी में पोलिंग एजेंट समेत पुलिस, होमगार्ड, आईटीबीपी ड्राइवर समेत करीब 11 हजार से कर्मचारी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाएंगे। उन्होंने बताया कि ड्यूटी के दौरान सभी पोलिंग स्टेशन पर कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य सेवा भी प्रदान की जाएगी।

78 पोलिंग पार्टियां पहुंचीं बूथों पर

रोहडू़ अनुसूचित जाति विधानसभा क्षेत्र में सभी 123 पोलिंग पार्टियों को उनके मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है। इनमें से 78 पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्रों तक पहुंच गई हंै। यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी बीआर शर्मा ने दी। बीआर शर्मा ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट एवं आवश्यक सामान के साथ रवाना किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियों को जिला एवं विधानसभा स्तर पर आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि रोहड़ूू के दुर्गम डोडराक्वार क्षेत्र की 7 पोलिंग पार्टियों को अतिरिक्त उपायुक्त शिमला देवश्वेता बनिक की देखरेख में भेजा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App