आईसीसी ने फटकारे कोहली

By: Sep 24th, 2019 12:07 am

अफ्रीकी गेंदबाज को कंधा मारने पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की चेतावनी संग निगेटिव प्वाइंट

नई दिल्ली – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को मैदान पर दुर्व्यवहार के लिए चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही उनके अनुशासनात्मक रिकार्ड में एक निगेटिव प्वाइंट भी जोड़ दिया गया है। बंगलूर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी-20 मुकाबले के दौरान ब्यूरेन हैंड्रिक्स से बहस के दौरान उन्हें गलत ढंग से कंधा टकराने के लिए दोषी पाया गया है। सितंबर, 2016 में आईसीसी के नए नियमों के लागू होने के बाद से यह ऐसा तीसरा मौका है, जब कोहली के रिकार्ड में निगेटिव प्वाइंट जोड़ा गया है। दरअसल रविवार को खेले गए मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा था और रोहित शर्मा (9) जब सस्ते में आउट हो गए थे। इसके बाद विराट कोहली पिच मैदान पर उतरे थे। अपनी पारी के दौरान विराट कोहली ब्यूरन हैंडरिक्स की एक गेंद पर रन दौड़ रहे थे, तभी हैंडरिक्स उनके रास्ते में आ गए। इस पर विराट ने हैंडरिक्स को कंधे से धकेलते हुए किनारे कर दिया था। कैप्टन विराट कोहली की इस हरकत के बाद उन्हें आईसीसी ने कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक लेवल-1 का दोषी पाया है। उन्हें आधिकारिक चेतावनी भी दे दी गई है। इसके साथ-साथ उनको एक निगेटिव अंक भी दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App