चोटिल बुमराह टेस्ट सीरीज से बाहर

By: Sep 25th, 2019 12:07 am

टीम इंडिया को तगड़ा झटका, लंबे अर्सेे बाद उमेश यादव को मौका

नई दिल्ली – भारत के नंबर वन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में खिंचाव के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की आगामी गांधी-मंडेला टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अन्य तेज गेंदबाज उमेश यादव को लंबे अर्से बाद टीम में शामिल किया गया है। बुमराह की चोट का नियमित रूप से रेडियोलॉजिकल स्क्रीनिंग के दौरान पता चला है। उन्हें अब बंगलूर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम की निगरानी में रिहैबिलिटेशन से गुज़रना होगा। एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने बुमराह की चोट के चलते अब टेस्ट टीम में उमेश यादव को शामिल करने का फैसला किया है। बीसीसीआई ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। तेज गेंदबाज उमेश ने अपना आखिरी टेस्ट भारत की ओर से वर्ष 2018 में आस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था। ऐसे में बुमराह का टीम से बाहर होना बड़ा झटका है, जो फिलहाल बढि़या फार्म में खेल रहे थे और वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्टों में हैट्रिक सहित 13 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। पिछले काफी समय से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे उमेश के अलावा टीम में तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा के कंधों पर रहेगी। उमेश ने अब तक 41 टेस्टों में 33.47 के औसत से 119 विकेट निकाले हैं। उनका टेस्ट में 3.58 का अच्छा इकॉनोमी रेट रहा है और उनसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। भारतीय टीम में बुमराह, शमी और इशांत की तेज गेंदबाजी तिकड़ी की सफलता के चलते उमेश को पिछले काफी समय से टेस्ट टीम से बाहर बैठना पड़ा था और गत वर्ष 2018 से अब तक उन्होंने पांच टेस्ट ही खेले हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज़ के मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 133 रन पर दस विकेट निकाले थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App