मार्कराम की सेंचुरी  बावुमा ने दिखाया दम

By: Sep 28th, 2019 12:06 am

विजयनगरम – ओपनर एडन मार्कराम ने शानदार 100 रन बनाकर भारत को आगामी टेस्ट सीरीज़ के लिए खतरे का संकेत दे दिया है। मार्कराम की इस बेहतरीन पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के खराब रोशनी से प्रभावित दूसरे दिन शुक्रवार को 50 ओवर में चार विकेट पर 199 रन बना लिए। इस अभ्यास मैच का पहला दिन शुक्रवार को बारिश के कारण धुल गया था और टॉस भी नहीं हुआ था। दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत हालांकि खराब रही और उसके दो बल्लेबाज 33 रन तक पैवेलियन लौट गए। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने शुरुआती सफलता का स्वाद चखा और डीन एल्गर को प्रियांक पांचाल के हाथों कैच करा दिया। एल्गर 18 गेंदों में एक चौके की मदद से छह रन ही बना सके। थ्यूनिस डी ब्रियून छह रन बनाकर तेज़ गेंदबाज़ इशान पोरेल की गेंद पर पगबाधा हो गए। मार्कराम ने जुबायर हम्जा के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। हम्जा को लेफ्ट आर्म स्पिनर धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने पगबाधा किया। हम्जा ने 26 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने अपना तीसरा विकेट 78 के स्कोर पर गंवाया। मार्कराम ने इसके बाद तेम्बा बावुमा के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और अपना शतक पूरा करने के बाद रिटायर हुए। मार्कराम ने 118 गेंदों पर 100 रन में 18 चौके और दो छक्के लगाए। दूसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण निर्धारित समय से पहले रोकना पड़ा। खेल रोके जाने के समय बावुमा 92 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से नाबाद 55 रन बना चुके थे। बोर्ड एकादश की ओर से जडेजा ने 52 रन पर दो विकेट, पोरेल ने 11 रन पर एक विकेट और यादव ने 31 रन पर एक विकेट लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App