वर्ल्डकप से पहले सबक जरूरी था

By: Sep 24th, 2019 12:05 am

बंगलूर – बंगलूर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को नौ विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही। साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान क्विंटन डि कॉक ने 79 रनों की नाबाद पारी खेली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यह मैच उनकी टीम के लिए एक सबक की तरह है। उन्होंने कहा कि अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले विश्वकप टी-20 से पहले टीम पहले बैटिंग करके खुद को आजमाती रहेगी। भारत की हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि टीम इस तरह की सपाट विकेटों वाले मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने से पीछे नहीं हटेगी। कोहली ने कहा कि इस तरह की पिचों पर पहले बैटिंग कर वह टीम को आजमाते रहेंगे। उन्होंनें इसे टीम रणनीति का हिस्सा बताया। कोहली ने कहा कि हम इसी तरह का मुकाबला चाहते थे। वर्ल्ड टी-20 से पहले हम इस तरह के मुश्किल मैच खेलना चाहते हैं। हम टी-20 वर्ल्ड कप में जाने से पहले, पहले बल्लेबाजी करने के पैटर्न को आजमाते रहना चाहेंगे। कोहली ने साउथ अफ्रीकी टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कोहली ने कहा कि पहले हाफ में पिच उनकी गेंदबाजी को काफी रास आई। कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। उन्होंने कहा भी था कि वह वर्ल्ड कप से पहले वह हर हालात में टीम को परखना चाहते हैं। कोहली ने कहा कि टी-20 क्रिकेट में रन का पीछा करना अपेक्षाकृत आसान होता है। अन्य प्रारूपों में आपको साझेदारी बनाने के लिए लंबे समय तक खेलना होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App