ऋषिकेश ने जीता वालीबाल टूर्नामेंट

By: Oct 4th, 2019 12:20 am

भंगानी में आयोजित प्रतियोगिता में बातामंडी को दी मात, पूर्व विधायक किरनेश जंग ने बांटे इनाम

पांवटा साहिब-पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के भंगानी में नवयुवक मंडल एकता की जंग के सौजन्य से आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता का खिताब ऋषिकेश की टीम ने अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल मैच में बातामंडी हिमाचल की टीम को पराजित किया। इस प्रतियोगिता के समापन के मुख्यातिथि पांवटा के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने विजेता-उपविजेता टीमों को इनाम वितरित किए। क्लब के संयोजक मोहब्बत अली ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन वर्षों से करवाई जा रही है। यह प्रतियोगिता नशा भगाओ, खेल बढ़ाओ के तहत करवाई जाती है। इस दौरान क्लब ने पुलवामा अटैक के बाद भारतीय सेना के आपरेशन में आतंकियों को ढेर करने वाला वीर गुलजार अली, जिसको उस लड़ाई में पांच गोलियां लगी को भी क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। गांव की पांच बुजुर्ग महिलाओं को भी क्लब की ओर से शॉल देकर सम्मान दिया गया। पांवटा साहिब पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने समापन समारोह मंे बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। उन्होंने क्लब के कार्य से खुश होकर क्लब को 11 हजार रुपए की राशि भेंट की। उन्होंने कहा कि एकता की जंग क्लब का यह कार्य बड़ा ही सराहनीय है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गांव के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। नशे से बचाने के लिए खेल सबसे अच्छा साधन है। पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि अगर क्लब चाहे तो वो उनको एक वॉलीबॉल कोच भी उपलब्ध करवा सकते हैं, ताकि इलाके की भलाई हो सके।  प्रतियोगिता के फाइनल मैच में ऋषिकेश उत्तराखंड और बातामंडी हिमाचल के बीच मुकाबला हुआ। ऋषिकेश ने बातामंडी को पहले सेट में 15-13 और दूसरे सेट में 15-7 से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की। जीतने वाली टीम को 11 हजार रुपए कैश प्राइज और ट्रॉफी तथा रनरअप टीम को 5100 रुपए व ट्रॉफी दी गई। इस मौके पर मुख्यातिथि के साथ ग्राम पंचायत भंगानी के उपप्रधान पृथ्वी चंद, शमशेर अली, विशाल वालिया, मजदूर नेता प्रदीप चौहान, दर्शन सिंह, विक्की पीईटी, बसारत अली, क्लब अध्यक्ष मासूम अली, सचिव रफीक अहमद, उपाध्यक्ष जावेद अली, कोषाअध्यक्ष आलमगीर, खुर्शीद, सहिद अली, इस्लाम, आबिद, शाहीद, सलीम, फिरोज, माइकल, आरिफ, साजिद, सोहीब, आशु, पप्पू, परमजीत सिंह, भगवान दास, अरबाज, शहबाज आदि लोग भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App