एनएसडीसी ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

By: Oct 25th, 2019 12:20 am

नाहन –हिमालयन गु्रप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट-2019 का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ हिमालयन गु्रप के चेयरमैन रजनीश बंसल द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि आज के युवा वर्ग के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है और हम खेल के माध्यम से ही एकता की कड़ी को ओर मजबूत कर सकते हैं। हिमालयन गु्रप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट की इस वार्षिक स्पोर्ट्स मीट-2019 में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से क्रिकेट, बैडमिंटन, रस्साकशी एवं कबड्डी थे। क्रिकेट प्रतियोगिता में हिमालयन गु्रप के विभिन्न कालेजों की आठ टीमों ने भाग लिया, जिसमें बीए एलएलबी, बीटेक सिविल, बीटेक इलेक्ट्रीकल्स, बीटेक सीएसई, एनएसडीसी, बीसीए, डीडीयू एवं फार्मेसी थी। इस प्रतियोगिता में आठ टीमें आपस में भिड़ी और चार टीमों ने सेमिफाइनल में अपनी जगह बनाई। सेमिफाइनल में प्रथम मैच बीटेक सीएसई एवं एनएसडीसी के बीच हुआ, जिसमें एनएसडीसी ने नौ विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। इसके बाद द्वितीय मैच बीटेक सिविल एवं डीडीयू के बीच हुआ, जिसमें बीटेक सिविल टीम ने सात विकेट से डीडीयू के हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल मैच एनएसडीसी एवं बीटेक सिविल के बीच हुआ, जिसमें बीटेक सिविल ने 15 ओवर में 87 रन बनाए, जिसके बाद एनएसडीसी ने आठ विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाकर प्रतियोगिता को तीन विकेट से अपने नाम कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता बीटेक सिविल एवं कम्प्यूटर साइंस की छात्राओं के बीच खेली गई, जिसमें सिविल की छात्राओं ने यह प्रतियोगिता जीती। कबड्डी प्रतियोगिता में छह टीमों ने भाग लिया, जिसमें फाइनल मैच बीएल-एलएलबी एवं बीबीए के बीच खेला गया, जिसमें नौ प्वाइंट से बीबीए ने प्रतियोगिता जीत कर ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं बैडमिंटन प्रतियोगिता में ब्वायज एवं गर्ल्स सिंगल फाइनल में ताजे एवं सुभम और सोनिया एवं किरण के बीच कड़ी टक्कर हुई, जिसमें ताजे एवं सोनिया ने प्रतियोगिता जीती। ब्वॉयज डबल में ताजे एवं टोनी और दूसरी टीम में सुभम और विक्रांत के बीच मैच हुआ, जिसमें ताजे एवं टोनी ने प्रतियोगिता को अपने नाम किया। इसके बाद मिक्स डबल मैच खेला गया, जिसमें ताजे एवं डोटू और सुभम एवं दिव्या ने अपना जौहर दिखाकर ताजे एवं टोडू ने यह र्प्रतियोगिता भी अपने नाम की। इस स्पोर्ट्स मीट में विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। विजेताओं को पुरस्कार का वितरण कालेज वार्षिक उत्सव पर किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App