पंत पर गाज, साहा संभालेंगे विकेटकीपिंग

By: Oct 2nd, 2019 12:07 am

विशाखापट्टनम – लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से यहां शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट से अंतिम एकादश से बाहर हो गए। एकादश में अनुभवी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की वापसी हो गई है, जो 22 महीने में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। भारत के घरेलू सत्र के पहले टेस्ट से पंत को हटा दिया गया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले टेस्ट की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, साहा फिट और टेस्ट में उतरने के लिए तैयार हैं। वह सीरीज में हमारे लिए शुरुआत करने जा रहे हैं और उनकी विकेटकीपिंग क्षमता से सभी पूरी तरह वाकिफ हैं। विराट ने कहा, साहा को जब भी मौका मिला है, वह हमारे लिए अच्छा खेले हैं। उन्होंने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें चोट के कारण इतने लंबे समय तक बाहर रहना पड़ा। मेरी नजर में वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं। कप्तान विराट का मानना है कि साहा विश्व में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं और भारतीय पिचों पर भारतीय स्पिनरों के सामने विकेटकीपिंग करना काफी मुश्किल काम होता है। विराट की यही सोच साहा के पक्ष में काम कर गई। भारत इस मुकाबले में दो स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम तीसरा ट््वेंटी-20 मैच नौ विकेट से जीतने और सीरीज को 1-1 से ड्रॉ कराने के बाद ऊंचे मनोबल के साथ इस मुकाबले में उतरेगी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक 36  टेस्ट खेले हैं, जिसमें से भारत ने 11 जीते हैं और 15 हारे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App