वनवास के बाद स्मिथ-वॉर्नर की वापसी

By: Oct 26th, 2019 12:06 am

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा

एडिलेड – अगले साल अपनी सरजमीं पर होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने आस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की है। दोनों गेंद से छेड़खानी प्रकरण के कारण प्रतिबंध झेल रहे थे, लेकिन टेस्ट और वनडे के बाद यानी वनवास के बाद अब टी-20 टीम में उनकी वापसी हुई है। आस्ट्रेलिया ने दूसरे प्रारूपों में सफलता के बावजूद अभी तक टी-20 विश्व कप नहीं जीता है। वह 2010 में फाइनल में पहुंची थी। राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा, हमने ऐसी टीम चुनी है, जो हमें आगे तक ले जा सकती है। सभी को अपनी भूमिका पता है और टीम की जरूरत के अनुसार सभी ढल सकते हैं। आरोन फिंच की कप्तानी बरकरार रखी गई है, चूंकि स्टीव स्मिथ मार्च तक कप्तान नहीं हो सकते। एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्मिथ पर बल्लेबाजी का अधिकांश दारोमदार होगा। वहीं वॉर्नर ने इस प्रारूप में आस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाए हैं। गेंदबाजी का जिम्मा पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क के साथ एंड्रयू टायए केन रिचर्डसन और बिली स्टानलेक संभालेंगे। दूसरी ओर पाकिस्तान का तीन मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ करने के बाद श्रीलंका के हौसले बुलंद हैं। लसिथ मलिंगा की कप्तानी वाली टीम में कुसल परेरा और निरोशन डिकवेला जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App