वार्नर-स्मिथ ने धुना श्रीलंका

By: Oct 31st, 2019 12:06 am

टी-20 में आस्ट्रेलिया की नौ विकेट से जीत, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

ब्रिस्बेन –डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ के नाबाद अर्द्धशतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई। पाकिस्तान पर 3-0 से जीत दर्ज करने के बाद पहुंचे श्रीलंका के लिए एक और करारा झटका है, क्योंकि एडिलेड में खेले गए पहले मैच में उसे 134 रन से हार झेलनी पड़ी थी। तीसरा और अंतिम मैच मेलबोर्न में शुक्रवार को खेला जाएगा। आस्ट्रेलिया की कसी हुई गेंदबाजी के सामने श्रीलंका 19 ओवर में 117 पर ढेर हो गया, जिसमें कुशल परेरा ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। आस्ट्रेलिया ने 13 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया और इस तरह से 42 गेंद शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली। वार्नर (नाबाद 60) और स्मिथ (नाबाद 53) ने एरोन फिंच के पहले ओवर में आउट होने के बाद जिम्मेदारी संभाली और दूसरे विकेट के लिए 117 रन की अटूट साझेदारी की। फिंच को लसिथ मलिंगा ने विकेट के पीछे कैच कराया।  वार्नर ने पिछले मैच में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला शतक लगाया था और उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। उन्होंने अपनी अर्द्धशतकीय पारी में नौ चौके लगाए।  स्टीव स्मिथ ने भी 2016 के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की तथा अपने शानदार ड्राइव और तेजी से रन चुराने की कला से दर्शकों का मनोरंजन किया। उनकी पारी में छह चौके शामिल हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App