हितों के टकराव पर अब पाटिल फंसे

By: Oct 1st, 2019 12:06 am

चुनाव लड़ने या चैनल से कांटै्रक्ट में एक विकल्प चुनने की सलाह

मुंबई – भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर हितों के टकराव का मुद्दा सुर्खियों में है। हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान और दि वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ इसमें उलझते दिखे है और अब हितों के इन टकरावों की गाज कपिल देव की अध्यक्षता में बनी क्रके ट सलाहकार समिति पर दिखी। इतना ही नहीं, पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज संदीप पाटिल भी हितों के इन टकरावों के मुद्दों पर नाराज दिखे। पाटिल मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में होने जा रहे चुनावों में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन उन्हें इस नियम का हवाला देकर इससे मना कर दिया गया। दरअसल 63 वर्षीय संदीप पाटिल ने हाल ही में स्टार स्पोट्र््स के साथ मराठी कॉमेंट्री का कांट्रैक्ट साइन किया है। पाटिल चुनाव अधिकारी डीएन चौधरी से इसी मुद्दे पर स्पष्टीकरण के लिए मिलने पहुंचे थे। पाटिल को यहां बताया गया कि अगर वह चुनाव लड़ना चाहते हैं, तो उन्हें स्टार स्पोर्ट्स के साथ अपना यह कांट्रैक्ट छोड़ना होगा। पाटिल को ऐसी ही राय बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने भी दी, जिन्होंने बीसीसीआई के चुनाव अधिकारी गोपालास्वामी से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App