‘मिस्टर हिमाचल’ का इंतजार खत्म, ऑडिशन आज

By: Aug 1st, 2017 12:07 am

हमीरपुर में ‘दिव्य हिमाचल’ के इवेंट के लिए ऑन स्पॉट करवाएं रजिस्ट्रेशन, अंतरिक्ष मॉल में सजेगा मंच

newsहमीरपुर  – ‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट ‘मिस्टर हिमाचल’ ऑडिशन के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन होगी। युवाओं के बढ़ते क्रेज को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पहली अगस्त को अंतरिक्ष मॉल में ऑडिशन का आयोजन किया जा रहा है। यहां पर ही ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अब तक रजिस्टे्रशन से वंचित रहे इच्छुक युवा सुबह नौ बजे ऑडिशन स्थल पर पहुंचकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। मॉडलिंग में करियर बनाने का शानदार मौका युवाओं को दिया जा रहा है। मॉडलिंग में नाम कमाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह गोल्डन चांस है। फोन के माध्यम से भी युवा इवेंट की जानकारियां जुटा रहे हैं। कोई भी प्रतिभागी अपनी प्रतिभा दिखाने से वंचित न रहे, इसी के मद्देनजर अब ऑडिशन के दौरान भी रजिस्ट्रेशन फार्म भरे जाएंगे। जाहिर है कि ‘मिस्टर हिमाचल’ इवेंट को लेकर हमीरपुर का युवा वर्ग उत्साहित है। जिम व कालेजों में ‘मिस्टर हिमाचल’ को लेकर युवा तैयारियों में जुटे हैं। युवा वर्ग इस बेहतरीन मौके को हाथ से नहीं गंवाना चाहता। युवा ‘मिस्टर हिमाचल’ जैसा मंच प्रदान करने के लिए मीडिया गु्रप की सराहना कर रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक का युवा इस मौके को भुनाना चाहता है। मॉडलिंग में भविष्य बनाने का सपना देख रहे युवा अब ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन का लाभ ले सकते हैं। पहली अगस्त को हमीरपुर शहर के अंतरिक्ष मॉल में ‘मिस्टर हिमाचल’ के ऑडिशन होंगे। मिस्टर इंडिया वर्ल्ड में एंट्री का यह सुनहरा मौका है। ‘मिस्टर हिमाचल’ खिताब का विजेता मुंबई में होने वाले मिस्टर इंडिया वर्ल्ड में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेगा। मॉडलिंग में उच्च मुकाम हासिल करने में यह मंच युवाओं के लिए कारगर साबित हो होगा। ऑडिशन में भाग लेने के लिए युवाओं की उम्र 17 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही हाइट पांच फुट पांच इंच होना अनिवार्य है। प्रदेश का अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ तीसरी बार इस लोकप्रिय इवेंट ‘मिस्टर हिमाचल’ का आयोजन कर रहा है। ऑडिशन के लिए पंजीकरण शुल्क 600 रुपए निर्धारित किया गया है। ऑडिशन में भाग लेने वाले युवा ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें। प्रतियोगिता में केवल हिमाचली युवा ही भाग ले सकते हैं।  बता दें कि ‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट ‘मिस्टर हिमाचल’ का ऑडिशन अंतरिक्ष मॉल में होगा। गांधी चौक के साथ ही अंतरिक्ष मॉल स्थापित है। पहली अगस्त को यहां आडिशन होंगे। ऑडिशन को लेकर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। ऑडिशन से संबंधित हरेक सुविधा यहां उपलब्ध होगी।

इन नंबरों पर जुटाए जानकारी

इवेंट से जुड़ी सूचना प्राप्त करने के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ कार्यालय ब्यूरो के फोन नंबर 01972-224310, 223910 पर संपर्क करें। ऑडिशन की अधिक जानकारी के लिए 94189-70001, 94598-12841 व 94187-00657 पर संपर्क करें। बड़सर-बिझड़ी में 94180-82741, नादौन में 94180-90922, सुजानपुर में 80911-50009, भोरंज 94188-72174, गारली 98172-58004, टौणीदेवी 98054-43540, धनेटा 98164-71451, बड़ा 98171-62420, दियोटसिद्ध 98052-43228, महारल 98166-84704, भोटा 98059-08101 तथा धनेड़ में 94189-46921 पर संपर्क करें।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App