धर्मशाला स्मार्ट सिटी…कांट्रेक्ट पर नहीं, मर्जी से हो रही सफाई

By: May 1st, 2018 12:05 am

 

धर्मशाला —स्मार्ट सिटी धर्मशाला में कांट्रैक्ट के बजाय अपनी मनमर्जी से ही सफाई का कार्य चलाया जा रहा है। गर्मियों के दिनों में निगम के क्षेत्र की नालियों की हालत अति दयनीय बनी हुई है, जिससे आम लोगों को परेशानियां झेलने पड़ रही हैं। वहीं, शहर के गंदे स्थानों पर ब्लचिंग पाउडर भी नहीं फेंका जा रहा है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम धर्मशाला से सफाई ठेकेदार के साथ किए गए कांट्रैक्ट के आधार पर ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।  नगर निगम धर्मशाला के वार्ड नंबर 13 के झिकली बड़ोल, स्टेडियम रोड की नालियों, सचिवालय वार्ड नंबर सात के डिपो बाजार, रामनगर, श्यामनगर, बड़ोल सहित अन्य वार्डों में स्वच्छता के साथ अनदेखी हो रही है। उक्त क्षेत्रों में बहने वाले नालों, नालियों और खड्डों में सफाई के नाम पर अब तक कुछ भी नहीं किया गया है। निगम के अधिकतर हिस्सों में सफाई व्यवस्था की हालत दयनीय बनी हुई है, जिससे गर्मियों के मौसम शुरू होने से अब नालियों से बदबू आना भी शुरू हो गई है। शहर के मुख्य स्थानों को चकाचक करने में अधिक समय लगाया जा रहा है, जबकि अधिकतर सड़कों व गलियां उक्त सुविधा से पूरी तरह से महरूम है। नगर निगम और सफाई ठेकेदार के पर्यवेक्षक सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने में दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं। धर्मशाला के स्थानीय लोगों में से पूर्व नौसैनिक एवं समाजिक कार्यकर्ता कुलतार चंद गुलेरिया, नीलम कुमारी, अंबालिका चौधरी, सतीश कुमार, अभिनव सिंह, महिदं्र कुमार, जगदीश चंद, जय किशोर और श्रवण कुमार ने नगर निगम धर्मशाला के अधिकारियों  और चुने हुए प्रतिनिधियों को इस अव्यवस्था को सुधारने की मांग उठाई है। उन्होंने मांग उठाई है कि निगम अपने अनुबंध के आधार पर ही ठेकेदार से क्षेत्र की स्वच्छता करवाए, जिससे लाखों रुपए खर्च करने के बाद जनता को सुविधा मिल सकें।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App