राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़ा हमीरपुर

By: Nov 1st, 2019 12:22 am

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी बने रन फॉर यूनिटी का हिस्सा, स्कूली छात्रों ने जताई सहभागिता

हमीरपुर – लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती गुरुवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने गांधी चौक पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने दिवंगत सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उपस्थित जनों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने रन फॉर यूनिटी एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी इसमें सहभागिता जताई। एकता दौड़ गांधी चौक से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार से होते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) के खेल मैदान में संपन्न हुई। इसमंे जिला मुख्यालय के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आजादी के उपरांत देश को एकजुट रखने में सरदार वल्लभ भाई पटेल का अमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने स्वतंत्र भारत की 562 रियासतों का विलय करने में दूरदर्शिता का परिचय दिया और छोटे से समय अंतराल में यह कठिन कार्य सहजता व कुशलता के साथ पूर्ण किया। इसी के चलते उन्हें लौह पुरुष की संज्ञा दी गई। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के कार्यों व राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को चिर स्मरणीय बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से गुजरात के सरदार सरोवर बांध परिसर में उनकी लौह निर्मित प्रतिमा स्थापित की गई जो कि विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा है। आज यह स्थल पर्यटन का बहुत बड़ा केंद्र बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने लगभग 70 वर्ष पूर्व भारत को एकजुट करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई और आज भी उनके विचार लाखों युवाओं को प्रेरित करते हैं। अनुराग ने जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि आज के युवा में इस भावना को विकसित करना अति आवश्यक है और वर्ग, जाति, अमीर-गरीब के भेदभाव को मिटाते हुए हमें युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना होगा। ऐसे कार्यक्रमों से यह भावना और भी सुदृढ़ होती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र इस वर्ष महात्मा गांधी की 150वीं जयंती भी मना रहा है। इस अवसर पर हमने देश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है। डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने मुख्यातिथि को शाल, टोपी व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर, जिला परिषद के अध्यक्ष राकेश ठाकुर, एपीएमसी के चेयरमैन अजय शर्मा, नगर परिषद की अध्यक्ष सुलोचना एवं उपाध्यक्ष दीप कुमार बजाज, पार्षद गण, जिला भाजपा के अध्यक्ष अनिल ठाकुर, महिला मोर्चा की अध्यक्ष राजकुमारी, प्रदेश महामंत्री विजयपाल सोहारू, मंडलाध्यक्ष बलदेव धीमान सहित विभिन्न मोर्चों, प्रकोष्ठों व अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App