ब्लड टेस्ट बताएगा, कब होगी मौत

By: Jan 8th, 2017 12:02 am

बोस्टन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक ऐसे रक्त परीक्षण प्रणाली को खोज लेने का दावा किया है, जिसके जरिए निकट भविष्य में व्यक्ति के मरने की भविष्यवाणी करना भी संभव हो सकेगा। अकसर देखा जाता है कि कैंसर, हृदय रोग जैसी जानलेवा बीमारियों का पता तब लगता है, जब वे आखिरी स्तर पर होती हैं। ऐसे में डाक्टर चाह कर भी मरीज को बचा नहीं पाते हैं। मगर अब ब्लड टेस्ट के जरिए कैंसर और हार्ट अटैक जैसी जानलेवा बीमारियों का पता तो लगेगा ही, साथ ही यह भी पता चल सकेगा कि आप कब तक जीवित रहेंगे। शोधककर्ताओं के मुताबिक, इस रक्त परीक्षण के जरिए निकट भविष्य में कैंसर, हृदय रोग के अलावा दो तरह की डायबिटीज जैसी बीमारी के बारे पता लगाया जा सकेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App