मारुती की गाडिय़ां पहली पसंद, 3 महीने में बेच डाले 5.84 लाख वाहन

By: Apr 26th, 2024 6:08 pm

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 47.80 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,877.8 करोड़ रुपए रहा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2623.6 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक के बाद अध्यक्ष आरसी भार्गव ने वुर्चअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उच्च बिक्री मात्रा, अनुकूल कमोडिटी कीमतों, लागत में कमी के प्रयासों और उच्च गैर-परिचालन आय के कारण मुनाफे में यह बढ़ोतरी हुई है।

वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही में परिचालन से कंपनी का कुल राजस्व 38,235 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 32,048 करोड़ रुपए था। उन्होंने कहा कि इस तिमाही में कंपनी ने कुल 584,031 वाहन बेचे, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 13.4 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने इस दौरान 78,740 वाहनों का निर्यात किया जो वित्त वर्ष 2022-23 की अंतिम तिमाही के 64,719 वाहनों के निर्यात की तुलना में 21.7प्रतिशत अधिक है। कंपनी लगातार तीसरे साल शीर्ष निर्यातक बनी रही है और यात्री वाहन निर्यात में उनकी कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 41.8 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि निदेशक मंडल से वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पांच रुपए अंकित मूल्य के शेयर पर 125 रुपए का लाभांश देने का प्रस्ताव किया है। वित्त वर्ष 2022-23 में 90 रुपए लाभांश दिया गया था। श्री भार्गव ने कहा कि कंपनी ने मार्च 2024 में समाप्त वित्त वर्ष में 20 लाख से अधिक वाहनों की बिक्री की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App