निजी स्कूलों को 31 तक का अल्टीमेटम

By: Mar 25th, 2017 12:05 am

मंडी —  मंडी जिला के निजी स्कूलों के संचालक स्टूडेंट डाटा मैनेजमेंट इन्फार्मेशन सिस्टम (एसडीएमआईएस) की आठ माह से रिपोर्ट भेजने में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। शिक्षा विभाग द्वारा  एसडीएमआईएस की रिपोर्ट प्रेषित करवाने के निर्देश देने के बावजूद अधिकांश निजी स्कूल रिपोर्ट भेजने में लापरवाही बरत रहे हैं। इसमें मानव संसाधान मंत्रालय केंद्र सरकार के निर्देशों पर प्रदेश शिक्षा विभाग ने सभी जिला के शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों को निजी एवं सरकारी स्कूल संचालकों तथा मुखियाओं से एसडीएमआईएस के तहत जानकारी मांगी थी। इस सिस्टम के तहत स्कूलों को विद्यार्थियों की आधार कार्ड, बैंक खाता नंबर सहित अन्य जरूरी जानकारियां मांगी गई हैं, लेकिन कुछ स्कूल मुखिया जानकारी नहीं भेज रहे हैं। इसके बावजूद अधिकतर निजी स्कूल संचालक सूचना नहीं भेज रहे हैं। विभाग को यह सूचना 31 मार्च तक निदेशालय को भेजनी है। स्कूल संचालक सूचना भेजने के यू डाइज की अधिकृत वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं, लेकिन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए निजी स्कूलों को एसडीएमआईएस की रिपोर्ट पांच दिन के भीतर भेजने के निर्देश जारी किए हैं। अगर इसके उपरांत भी रिपोर्ट नहीं प्रेषित करते हैं, तो आगामी शिक्षा सत्र के लिए स्कूलों की मान्यता को खतरा हो सकता है। बता दें कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी ने गत आठ माह में कई बार स्कूलों से एसडीएमआईएस की रिपोर्ट मांगी थी। जिला के करीब 50 फीसदी निजी स्कूल संचालकों ने विभाग को अभी तक सूचना नहीं भेजी है। वर्तमान में जिला में करीब 300 से अधिक निजी स्कूल हैं, लेकिन जिला के कुछ खंडों के निजी स्कूलों से एसडीएमआईएस नहीं पहुंची है। विभाग ने निजी स्कूलों को रिपोर्ट भेजने का आखिरी मौका दिया है। इस बारे में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी प्रधानाचार्य हेमंत शर्मा का कहना है कि जिला के कुछ निजी स्कूल एसडीएमआईएस की रिपोर्ट निर्देशों के बाद सूचना नहीं भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो जिन निजी स्कूलों ने रिपोर्ट नहीं भेजी है। वे निर्धारित दिनों के भीतर रिपोर्ट विभाग को प्रेषित करें, अन्यथा उसके उपरांत स्कूलों पर नियमानुयार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App