वल्लभ के 15 होनहार छात्रों को 1.80 लाख स्कॉलरशिप

By: Mar 25th, 2017 12:05 am

मंडी —  वल्लभ महाविद्यालय मंडी के 15 मेधावी विद्यार्थियों को 1.80 लाख की छात्रवृत्तियां आंबटित की गईं। यह स्कॉलरशिप महिंद्रा फाइनांस के सौजन्य से अकादमिक-इकॉनोमिक आधार पर दी गई है।  स्नातकोतर से सुनील कुमार व कोमल शर्मा को 25-25 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी गई। स्नातक स्तर पर देवेंद्र कुमार, अर्चना शर्मा, किरना, प्रियंका शर्मा, विश्व भारती, सुमन कुमारी, दीपक कुमार, समीनानाज, हेमलता, संगीता देवी, इंदु, दीक्षा व सुमन शामिल रहे। मेधावी छात्रों को प्राचार्य आईडी शर्मा व महेंद्रा फाइनांस के प्रबंधक सुरेंद्र शर्मा ने छात्रवृत्तियां प्रदान कीं। इस अवसर पर महिंद्रा फाइनांस के क्षेत्रीय प्रबंधक (एचआर) सुरेंद्र कुमार व एचआर विभाग के साहिल शर्मा सहित स्टाफ सचिव प्रो. वाई पी शर्मा, प्रो. डा. चमन प्रेमी, हिमकॉन से दिनेश शर्मा, टीके शर्मा, डा. नीलम शर्मा, प्रो. अनिल ठाकुर, प्रो. संजीव, प्रो. भारती, प्रो. नीरज, प्रो. ममता, प्रो. सुमन,प्रो. निर्मला, प्रो. अनुराधा, प्रो. स्मृति ठाकुर, प्रो. कंचन परमार, प्रो. जयनंद व प्रो. अरिवंद भी उपस्थित रहे।

मंडी में छात्रों को उद्यमिता पर टिप्स

मंडी वल्लभ कालेज में प्राचार्य डा. आईडी शर्मा ने छात्रों को उद्यमिता पर जागरूक किया। जागरूकता शिविर में संबोधन के दौरान डा. आईडी शर्मा ने कहा कि संसाधनों का संवर्द्धन व समुचित सद्उपयोग अनिवार्य है। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की प्रो. भारती शर्मा ने उद्यमिता पर विस्तृत व्याख्यान दिया। इस दौरान हिमकॉन के प्रतिनिधि टीके शर्मा ने उद्यमिता पर बैंकों की भूमिक पर जानकारी दी। जिला उद्योग केंद्र मंडी की प्रबंधक प्रोमिला शर्मा ने भी प्रतिभागियों को जागरूक किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App