24 लाख तक मिल रहा छात्रों को जॉब पैकेज

By: Apr 27th, 2024 12:16 am

बद्दी यूनिवर्सिटी में गुणवत्ता-रोजगारन्मुखी शिक्षा के लिए स्थापित किया प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बद्दी
बद्दी यूनिवर्सिटी आफ एमर्जिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी के चांसलर के सलाहकार प्रो. डा. तिलकराम भारद्वाज ने कहा कि बद्दी यूनिवर्सिटी गुणवत्ता पूर्ण और रोजगारन्मुखी शिक्षा प्रदान क र रही है। विश्वविद्यालय में एक सुदृढ़ प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल स्थापित किया गया है, जो की छात्रों को शिक्षा के साथ उज्ज्वल भविष्य हेतु प्रशिक्षण देकर अच्छे वित्तीय लाभ युक्त प्लेसमेंट की व्यवस्था में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष-2023 इस विश्वविद्यालय ने अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की है। विभिन्न विषयों के पात्र छात्र छात्राओं को शत-प्रतिशत विविध क्षेत्रों में प्रतिष्ठित उद्योगों में प्लेसमेंट एक अच्छे प्लेसमेंट पैकेज के साथ मिला है।

उन्होंने बताया कि श्रेष्ठतम पैकेज 24 लाख रुपए सालाना रहा जबकि औसत पैकेज 6.5 लाख रुपए सालाना छात्रों ने प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव हुआ है जब हमारे उद्योग क्षेत्र के साथ बहुत ही मजबूत और स्थायी साझेदारी है। उन्होंने कहा कि बद्दी यूनिवर्सिटी में शिक्षा और प्लेसमेंट के साथ-साथ बच्चों के शारीरिक विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। इसी का परिणाम है की बच्चे खेल प्रतिस्पर्धाओं में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।इस दौरान विश्वविद्यालय के चांसलर के सलाहकार प्रो. डॉक्टर तिलकराम भारद्वाज, रजिस्ट्रार प्रो. डॉक्टर खुश्मीत कुमार, डीन फार्मेसी प्रो. डॉक्टर रविनेश मिश्रा, डीन मैनेजमेंट प्रो. डॉक्टर अरुण कांत पीनोली, कार्यक्रम के समन्वयक डा. डीआर ठाकुर और खेल अधिकारी इशांत ठाकुर उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App