सिविल हास्पिटल में कैंसर केयर यूनिट

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

कुल्लू  – जिला में बढ़ रही कैंसर मरीजों की संख्या को देखते हुए क्षेत्रीय अस्पताल में अब कैंसर केयर सेंटर भी खोल दिया गया है। कैंसर के मरीजों के लिए यहां शिविर का भी आयोजन किया गया। जहां पर भारी संख्या में जिला भर से मरीज पहुंचे। अब यहां 27 मरीजों का उपचार भी शुरू कर दिया गया है। गत शनिवार को अस्पताल में शिविर के साथ ही कैंसर केयर यूनिट की भी स्थापना की गई। जहां पर रोजाना  दूरदराज से आने वाले लोगों को संबंधित जानकारी व उपचार किया जाएगा। साढ़े छह लाख रुपए की लागत से बने कैंसर केयर सेंटर में महिला विशेषज्ञ डाक्टर हमेशा तैनात रहेंगी। कैंसर जांच शिविर के लिए एशियन कैंसर इंस्टीच्यूट मुंबई से आए विशेषज्ञ डा. दिनेश पेंडरकर ने भी रोगियों की जांच के साथ-साथ उन्हें परीक्षण भी दिया। वहीं, डा. देचिंन वांग्मो ने भी महिलाओं को इस बीमारी से किस तरह  से निपटा जा सकता है और इसके लक्षणों को लेकर विस्तार से जानकारी दी। डा. देचिंन वांग्मो ने बताया कि दो सप्ताह बाद डाक्टर फिर से कुल्लू आएंगे।  कैंसर विशेषज्ञ डा. दिनेश के मुताबिक शिविर में कुछ मरीज ऐसे थे, जिन्हें काफी समय से कैंसर था, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। अब उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। उधर, सीएमओ कुल्लू डा. सुशील चंद्र शर्मा की मानें तो कैंसर केयर सेंटर खुलने को लेकर विभाग प्रचार-प्रसार करेगा। साथ ही लोगों को कैंसर से संबंधित जानकारी देने के लिए गांव में भी जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे, ताकि लोगों को बाहरी राज्यों के चक्करों से छुटकारा मिल जाए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App