कटे हुए फलों को रखें ऐसे

By: Apr 30th, 2017 12:05 am

फल खाने का शौक रखने वालों को इस बात की दिक्कत होती है कि कटे हुए फल को किस तरह से भूरा होने से बचाएं। हो सकता है कि आपने ढेर सारे फल काटे हों और आप उसे किसी वजह से न खा पाए हों।  तो ऐसे में हम आपको बताएंगे कि उन्हें किस तरह से सुरक्षित रखें, जिससे न तो उनका रंग बदले और न ही उनका ताजापन खराब हो। नींबू का जूस मिलाइए और फलों को 6 घंटे तक बचाइए। नींबू का जूस फल को भूरा होने से रोक कर उसके कुरकुरेपन को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करता है।  एक नींबू के रस से आप डेढ़ कटोरा भर के फलों को ताजा बनाए रख सकता है।  आपको बस कटे हुए फलों पर नींबू निचोड़ना है और पूरे फलों पर लगाना है। फलों पर नींबू का रस डालने के बाद उसे फ्रिज में रखना न भूलें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App