पंजाब में एयरटेल पेमेंट्स बैंक के डेढ़ लाख बचत खाते

By: Apr 21st, 2017 12:04 am

चंडीगढ़— एयरटेल पेमेंट्स बैंक, भारत का पहला भुगतान बैंक, ने गुरुवार को अब तक पंजाब में 1.5 लाख से अधिक बचत खातों को खोलने की घोषणा की है। इन खातों में से दो-तिहाई खातों को ग्रामीण क्षेत्रों में खोला गया है। ये राज्य में वित्तीय समावेश में योगदान दे रहा है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक पूरी तरह से डिजिटल-पेपरलैस बैंक है, जिसका उद्देश्य मूल बैंकिंग जरूरतों को एयरटेल के विस्तृत बैंकिंग नेटवर्क के साथ प्रत्येक भारतीय के घर के दरवाजे तक लेकर जाना है। पंजाब में 13000 से अधिक नेवरहुड एयरटेल रिटेल स्टोर्स बैंकिंग प्वाइंट्स के तौर पर भी काम कर रहे हैं। ग्राहक वहां पर अपने बचत खाते खोलकर, राज्यभर में इन बैंकिंग प्वाइंट्स पर पैसे जमा और निकलवा सकते हैं। बचत खाता खुलवाने के समय जितने रुपए जमा करवाए जाते हैं, ग्राहकों को एयरटेल मोबाइल पर उतने ही मिनट फ्री टॉक-टाइम प्रदान किया जाता है। शशि अरोड़ा, एमडी और सीईओ एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने कहा कि हम पंजाब में अपने ग्राहकों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App