शाहनहर की नालियों का सत्यानाश

By: Apr 25th, 2017 12:05 am

ठाकुरद्वारा —  प्रदेश की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना शाहनहर इंदौरा व फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र की लाखों एकड़ भूमि की सिंचाई कर उसको हरा भरा कर रही है । लेकिन कई लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए करोड़ों रुपए से बनी परियोजना को नुकसान पहुंचा रहे हैं ।  विभाग व सरकारी फरमानों को दरकिनार कर करोड़ों की संपत्ति को सरेआम तहस-नहस किया जा रहा है।  ऐसा ही एक नजारा मंड रियाली, रेहतपुर व टटवाली में देखने को मिला है । मंड , रेहतपुर व टटवाली क्षेत्र में खनन माफिया दिन-रात ब्यास में अवैध खनन कर रहे हैं। अपने लाभ के लिए माफिया ने शाहनहर की नालियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। खास बात तो ये है कि सब कुछ आंखों के सामने देखकर भी विभाग आज तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाया है।  रियाली मंड की मेन नहर जिसका आरडी नंबर 7910 और 7315 है। दोनों पर किसानों की आवाजाही के लिए नहर पर पुलियों का निर्माण किया गया है । दोनों की आपसी दूरी लगभग 500 मीटर है। शाहनहर की मिलीभगत से नहर किनारे एक क्रशर मालिक ने  छोटी नालियों को बर्बाद करके एक रास्ता तैयार कर लिया है । पुलियों के ऊपर से रेत-बजरी से भरे मल्टीएक्सल वाहनों को पंजाब भेजा जा रहा है। यहां से लगगभग हर रोज सैकड़ों गाडि़यां आ-जा रही हैं।

एडीएम-पुलिस को भेजेंगे शिकायत पत्र

एसडीओ  शाहनहर संसारपुर टैरेस ने बताया कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का किसी को भी अधिकार नहीं है । नहर पर बनाई गई पुलियां सिर्फ  खेतीबाड़ी पर्पज जैसे के किसानों के ट्रैक्टर अदि के लिए बनाई गई है न की भारी वाहनों के लिए। खनन माफिया द्वारा नालियों व नहर को पहुंचाए नुकसान का मैने खुद एक्सईएन के साथ दौरा किया है। पुलियों पर बडे़ वाहनों के गुजरने से नहर के ब्रम भी जमीन में धंसने लगा है। क्रशर मालिक के खिलाफ  एक शिकायत पत्र लिखकर  उचित कार्रवाई के लिए एसडीएम व थाना फतेहपुर को भेजा जा रहा है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App