40 लोगों की आंखों के आपरेशन

By: Apr 24th, 2017 12:05 am

ददाहू, श्रीरेणुकाजी – सरबत दि भला चैरिटेबल ट्रस्ट एवं प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के तत्त्वावधान में सिविल हास्पिटल ददाहू में रविवार को आंखों के मुफ्त आपरेशन और इलाज का एक दिवसीय शिविर संपन्न हुआ। इसका समापन मुख्य संसदीय सचिव विनय कुमार ने किया। सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा यहां एक दिवसीय शिविर में 48 आंखों के रोगों के रोगियों को चयनित किया गया था, जिसमें 40 लोगों के आंखों के आपरेशन किए गए। सरबत दा भला ट्रस्ट के प्रधान जयपाल बंसल ने मुख्यातिथि को जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी डा. एसपी सिंह के नेतृत्व में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड इत्यादि राज्यों में संस्था कार्य कर रही है। वहीं रोगियों व पात्र वृद्धों, अपंगों तथा असहाय लोगों को मासिक पेंशन, महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई, बेरोजगारों को कम्प्यूटर कोर्स इत्यादि से लाभान्वित किया जा रहा है।  इस दौरान मानव अधिकार कमीशन की एक्टिविस्ट शबनम आर्य ने अवगत करवाया कि रेणुका क्षेत्र में मेडिकल सहायता की बहुत आवश्यकता है तथा चिकित्सा शिविर यहां बेहद जरूरी हैं जिनका क्रम जारी रहना चाहिए। इस दौरान यहां जिला परिषद सदस्या ददाहू वार्ड श्यामा ठाकुर, बीडीसी सदस्या श्यामा देवी, प्रधान ग्राम पंचायत शकुंतला देवी, जिला चिकित्सा अधिकारी डा. निसार अहमद, बीएमओ धगेड़ा डा. एनके शर्मा, रविंद्र गुप्ता, कुलभूषण गोयल, महिला मंडल प्रधान नीलम, नेत्र सर्जन डा. राजीव जैन इत्यादि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App