घर के प्रवेश द्वार पर करें यह एक काम

By: Jun 11th, 2017 12:05 am

वास्तुशास्त्र के अनुसार जिस स्थान पर वास्तुदोष होता है, वहां कभी सुख-समृद्धि अपने पांव नहीं पसार सकती। ये दोष किसी भी दिशा से मानव जीवन पर वार कर अपना नकारात्मक प्रभाव दिखाता है। जिसके परिणामस्वरूप लाख प्रयत्न करने पर भी व्यक्ति संतापों से ग्रस्त रहता है। पूर्व और उत्तर दिशा में घर का मुख्य द्वार होना सबसे उत्तम है। ऐसा द्वार घर में समृद्घि और शोहरत लेकर आता है। पश्चिम अथवा दक्षिण दिशा में घर का मुख्य द्वार हो तो भी खुशहाली का समावेश किया जा सकता है बशर्ते घर में एक से अधिक वास्तुदोष विद्यमान नहीं होने चाहिए। मुख्य द्वार चार भुजाओं की चौखट वाला ही बनवाएं। ऐसा करने से घर में संस्कार बने रहते हैं और मां लक्ष्मी भी ऐसे ही घर में प्रवेश करती है। जिन घरों के मुख्य द्वार वास्तु सम्मत न बनें हो तो ऐसे द्वार को समृद्ध और खुशहाल कैसे बनाया जाए घर की गृहलक्ष्मी सूर्योदय से पूर्व मुख्यद्वार पर गंगा जल छिड़के, स्वास्तिक बनाए, रंगोली सजाए। इससे रात में एकत्रित हुई नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी तथा घर के भीतर प्रवेश न कर पाएगी और मां लक्ष्मी जी के आने का मार्ग प्रशस्त होगा। यदि प्रतिदिन गृहस्वामिनी घर के मुख्यद्वार पर मंगलकारी तोरण लगाए, इससे वास्तुदोष दूर होता है। अशोक के पत्तों अथवा आम, पीपल एवं कनेर के पत्तों को एक धागे से बांध कर उसका तोरण बनाकर मकान के मुख्य द्वार पर लटकाने से घर में सुख संपन्नता के साथ-साथ धनवृद्धि तथा मन की शांति प्राप्त होती है। तोरण बांधने से देवी-देवता सारे कार्य निविघ्न रूप से संपन्न कराकर मंगल प्रदान करते हैं। बिल्व पत्र का तोरण बांधने से किसी भी तरह की ऊपरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं कर पाती। मुख्य द्वार सुशोभित होगा तभी प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App