पीडब्ल्यूडी ने छुट्टी पर लगा दी रोक

By: Jun 28th, 2017 12:05 am

सोलन   – मानसून से निपटने के लिए लोक  निर्माण विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। विभाग ने 15 सितंबर तक सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। इसके आलावा विभाग द्वारा जिला भर में 15 जेसीबी व 1200 कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है। सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि अवश्यकता पड़ने पर निजी ठेकेदार की जेसीबी व मजदूरों को भी लगाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष बरसात के दिनों में सबसे अधिक नुकसान लोक निर्माण विभाग को होता है। बारिश की वजह से कई सड़कों के ढंगे ढह जाते हैं। अधिकत्तर सड़कों पर मलबा आने की वजह से भी मार्ग बंद रहने का खतरा हमेशा बना रहता है। बीते वर्ष विभाग को करीब 25 करोड़ रुपए का नुकसान बारिश की वजह से हुआ था। इस वर्ष भी अभी तक प्रि-मानसून की फुव्वारों के कारण करीब 50 लाख रुपए का नुकसान विभाग को हो चुका है। आने वाले दिनों में नुकसान का आंकड़ा कई गुणा बढ़ने की संभावना है। लोक निर्माण विभाग के अधीन जिला भर में करीब 250 मुख्य व संपर्क मार्ग हैं। करीब 2800 किलोमीटर मार्ग का रख रखाव विभाग द्वारा किया जा रहा है। 80 प्रतिशत सड़कें भारी बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। विशेष रूप से कच्ची सड़कों की हालत मानसून के आते ही काफी अधिक खराब हो जाती है। लोक निर्माण विभाग ने इस वर्ष मानसून से निपटने के लिए पहले से ही पर्याप्त इंतजाम कर लिए हैं, ताकि बारिश की वजह से कोई भी मार्ग अवरुद्ध न हो। विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि 15 सितंबर तक किसी भी कर्मचारी व अधिकारी को अवकाश नहीं मिलेगा। केवल एमर्जेंसी कार्य के लिए ही अवकाश दिया जाएगा। इसी प्रकार जिला के नालागढ़, कसौली, अर्की, सोलन  मंडल में तीन से चार जेसीबी को तैनात कर दिया गया है। सभी मंडलों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बजट भी मुहैया करवाया जा चुका है। विभाग द्वारा यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि अवश्यकता पड़ने पर निजी जेसीबी व लेबर को भी बुलाया जा सकता है। इसके लिए भी बजट का प्रावधान किया गया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App