अंबाला के लोग लेंगे कचरे से निपटने की ट्रेनिंग

By: Aug 20th, 2017 12:02 am

अंबाला— नगर निगम अंबाला की टीम द्वारा ओए अंबाला अभियान के तहत आम नागरिकों को जागरूक करने के साथ-साथ विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी कूड़े के बेहतर प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र दूहन ने बताया कि इन कार्यक्रमों के तहत नगर निगम कार्यालय अंबाला शहर व सदर में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को सायं चार बजे उपायुक्त कार्यालय व पांच बजे उपायुक्त कैंप आफिस, 22 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय और 23 को एडीसी कार्यालय अंबाला शहर,  24 को एसडीएम कार्यालय अंबाला शहर और मिनी सचिवालय में स्थित सभी कार्यालयों, 25 को जीएम रोडवेज कार्यालय, 28 को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, 30 को जिला रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय, 31 को हुडा कार्यालय में इस तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहली सितंबर को जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, चार को  डीआईपीआरओ कार्यालय व नजदीक के कार्यालयों, पांच  को न्यायिक परिसर, छह को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम कार्यालय, सात को जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय अंबाला छावनी, आठ को लोक निर्माण विभाग कार्यालय अंबाला शहर व छावनी, 11  को वन विभाग कार्यालय अंबाला शहर, 12 को एसपी विजिलेंस कार्यालय,13 को सेना के विभिन्न कार्यालयों, 14 को वायु सेना के विभिन्न कार्यालय और 15 सितंबर को सायं चार बजे सिंचाई विभाग के अंबाला शहर स्थित कार्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App