कठघरे में योगी सरकार

By: Aug 14th, 2017 12:05 am

(नीरज मानिकटाहला, यमुनानगर, हरियाणा)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में आक्सीजन की आपूर्ति के अभाव से 60 बच्चों की मौत संवेदनहीनता व गंभीर लापरवाही का नतीजा है। गत माह लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में भी स्वास्थ्य तंत्र की लापरवाही से 12 मरीजों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। चूंकि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार कार्य के लिए चिकित्सीय पदों पर आसीन अधिकारी ही जिम्मेदार होते हैं, लापरवाही से उपजे हादसों के लिए उन्हें भी कठघरे में खड़े किया जाना चाहिए। न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि देश के दूसरे प्रदेशों में भी स्वास्थ्य तंत्र सवालों के घेरे में है। सरकारी स्वास्थ्य ढांचों को दुरुस्त करने के लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार हैं। भविष्य में ऐसे अमानवीय हादसे न हों, उसके लिए स्पष्ट जवाबदेही तय की जाए। चूक होने पर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App